सीएम योगी के निर्देश पर यूपी के मुख्य सचिव ने किया औचक निरीक्षण, उपस्थित नहीं मिला कोई अधिकारी

By भाषा | Updated: August 28, 2020 16:40 IST2020-08-28T16:40:20+5:302020-08-28T16:40:20+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, विभाग प्रमुखों, कार्यालय प्रमुखों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अधीनस्थ कार्यालयों का निरिक्षण करे।

CM Yogi instructions of UP Chief Secretary conducted surprise inspection, no officer was present | सीएम योगी के निर्देश पर यूपी के मुख्य सचिव ने किया औचक निरीक्षण, उपस्थित नहीं मिला कोई अधिकारी

Yogi Adityanath (File Photo)

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने कहा, कार्यालय समय में अधिकतर अधिकारियों और कर्मचारियों का अनुपस्थित होना यह दर्शाता है कि कार्यालय में अनुशासनहीनता है। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय और अनुशासन का पालन करें

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार (28 जुलाई) को सहकारिता भवन स्थित आयुक्त एवं निबंधक, सहकारिता मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां कोई अधिकारी उपस्थित नहीं मिला। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य सचिव ने सहकारिता भवन स्थित आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया जहां कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं मिला। करीब 90 प्रतिशत कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले।

विज्ञप्ति के मुताबिक तिवारी ने कहा कि कार्यालय समय में अधिकतर अधिकारियों और कर्मचारियों का अनुपस्थित होना यह दर्शाता है कि कार्यालय में अनुशासनहीनता है एवं प्रशासनिक नियंत्रण का अभाव है। तिवारी ने कहा कि इस अनुपस्थिति को लेकर उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा तथा अनुपस्थित मिले अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही अलग से की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय और अनुशासन का पालन करें तथा संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं को सुनकर उनका तत्परता से निस्तारण करें। विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्य सचिव सुबह 9.40 बजे सहकारिता भवन में रिसेप्शन पर पहुंचे, जहां कोई भी उपस्थित नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया।

तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, विभाग प्रमुखों, कार्यालय प्रमुखों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति और जन-समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराएं। 

Web Title: CM Yogi instructions of UP Chief Secretary conducted surprise inspection, no officer was present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे