यूपी में सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में होगी पेट्रोलिंग, CM योगी ने दिए निर्देश

By स्वाति सिंह | Updated: April 23, 2020 16:57 IST2020-04-23T16:57:51+5:302020-04-23T16:57:51+5:30

उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,299 है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''इस समय तक प्रदेश में संक्रिय मामलों की संख्या 1,299 हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1,507 हैं।

CM Yogi directs patrolling in all crowded areas in UP, 1,299 corona positive cases | यूपी में सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में होगी पेट्रोलिंग, CM योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,299 है।

Highlightsउत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,299 है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रत्येक जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सभी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दी है। उन्होंने कहा, 'बॉर्डर या किसी मुख्य मार्ग पर अगर किसी ट्रक में जानबूझकर कोई सवारी बैठाई जाएगी तो उन ट्रकों को ज़ब्त कर लिया जाएगा।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'जो क्वारंटीन सेंटर चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हैं उनकी व्यवस्था वरिष्ठ अधिकारी, जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वंय सुनिश्चित करें ताकि हमारे किसी भी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक स्टाफ को कोई दिक्कत न हो,'

अवस्थी ने बताया कि 20 या 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव जो जनपद हैं वहां प्रदेश की तरफ से एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य अधिकारी जाएगा। ऐसे जनपदों में ये कम से कम एक सप्ताह कैंप करेंगे।इस दौरान वे वहां के लॉकडाउन,सुविधाओं और कैंप के संचालन को देखेंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,299 है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''इस समय तक प्रदेश में संक्रिय मामलों की संख्या 1,299 हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1,507 हैं। कुल 187 लोग पूरी तरह उपचारित होकर घर जा चुके हैं जबकि 21 लोगों की मौत हुई है।'' 

प्रसाद ने कहा, ''ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हमारी पूरी कोशिश है कि हम लोगों को सही समय पर सही चिकित्सा दें ताकि वे उपचारित होकर, स्वस्थ होकर घर लौट सकें।'' उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 938 है। साथ ही कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सावधान रहना है। 

प्रसाद ने कहा, ''लोग चेहरे को ढक कर रह रह हैं, मास्क लगा रहे हैं। हमें इसका भी लाभ मिल रहा है। यही वजह है कि संक्रमण की दर स्थिर हो गई है।'' उन्होंने जांच के बारे में बताया कि कल कुल 3,737 नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजे गये। कल प्रयोगशालाओं ने रिकॉर्ड 3,955 नमूनों की जांच की। प्रमुख सचिव ने बताया कि पृथक वार्ड में 1,584 मरीज हैं जबकि 11, 826 मरीज पृथकवास में हैं। हमारे पास इस समय 16, 869 पृथक बिस्तर बेड हैं जबकि दस हजार आइसोलेशन बिस्तर हैं। 

Web Title: CM Yogi directs patrolling in all crowded areas in UP, 1,299 corona positive cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे