सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता पंचतत्व में विलीन, अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुए यूपी CM, जानिए कारण

By भाषा | Updated: April 21, 2020 20:48 IST2020-04-21T20:48:18+5:302020-04-21T20:48:18+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता और समाजसेवी आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। आज पौडी गढ़वाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

CM Yogi Adityanath's father merges Panchatatva UP CM not attend funeral | सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता पंचतत्व में विलीन, अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुए यूपी CM, जानिए कारण

आनन्द सिंह बिष्ट की दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। (file photo)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस संकट के बीच दायित्व बढ़ जाने के कारण अपने पिता की अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुए। उत्तर प्रदेश के एडिशनल कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री योगी के विशेष कार्याधिकारी भारत भूषण रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

देहरादूनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता और समाजसेवी आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार को पौडी गढ़वाल जिले में फूलचटटी गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट की पार्थिव देह को उनके ज्येष्ठ पुत्र मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने मुखाग्नि दी। आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस संकट के बीच दायित्व बढ़ जाने के कारण अपने पिता की अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुए।

हालांकि, इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत फूलचट्टी गंगातट पर पहुंचे और अंत्येष्टि में शामिल हुए। इससे पूर्व उन्होंने वहां पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। रावत ने कहा कि दिवंगत बिष्ट जैसे समाजसेवी की कमी उत्तराखंड को हमेशा खलेगी और इनके द्वारा समाज के प्रति किए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पौडी गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिह रावत, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद मुनि, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश, उत्तर प्रदेश के एडिशनल कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री योगी के विशेष कार्याधिकारी भारत भूषण रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

योगी आदित्थनाथ,अधिकारियों एवं गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों ने आनंद बिष्ट को श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक से पहले अपने पूर्वाश्रम के जन्मदाता आनन्द सिंह बिष्ट की दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पिता आनन्द सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था । इस अवसर पर मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना गृह अवनीश अवस्थी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

उधर गोरखपुर से प्राप्त खबर के अनुसार गोरखनाथ मंदिर में वहां के पुजारियों,धार्मिक शिक्षकों तथा अन्य लोगो ने सामाजिक मेल-जोल से दूरी का पालन करते हुये आनंद सिंह बिष्ट के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा । मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारका तिवारी ने आनंद बिष्ट को याद करते हुये कहा कि ''महाराज जी :योगी आदित्यनाथ: के पिता बहुत सरल, मृद भाषी थे। उन्होंने अपने पुत्र के योगी बनने और समाजसेवा के निर्णय को स्वीकार कर लिया था।'' गोरखनाथ मंदिर के आसपास की दुकानों के दुकानदारों और वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी आनंद बिष्ट को अपनी श्रध्दांजलि अर्पित की।

 

Web Title: CM Yogi Adityanath's father merges Panchatatva UP CM not attend funeral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे