लाइव न्यूज़ :

एमपी सीएम शिवराज सिंह ने अफसरों से कहा-मेरिट पर पोस्टिंग, जनता को सुविधाओं का लाभ मिले

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: December 9, 2020 21:15 IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों से कहा कि हम सीएम डैशबोर्ड शुरू कर रहे हैं. मैंने यह भी तय किया है कि जो अच्छा काम करेगा उसे सराहा जाएगा.

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय जनता पार्टी की सरकार है सबसे पहले जनता का सम्मान हो जनता का कल्याण हो.आप यह न सोचे कि आप अधिकारी हैं तो जनता से दूर हो जाए.

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन दिनों आक्रामक तेवरों के साथ एक्शन में हैं. उन्होंने आज राज्य के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मैदानी अफसरों, कलेक्टरों और एसपी से वर्चअल कांफ्रेंस के जरिये सीधा संवाद करते हुए उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि मेरिट के आधार पर पोस्टिंग होगी.

कांफ्रेंस को शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले यह स्पष्ट कर दूं कि कांफ्रेंस कोई कर्मकांड नहीं है. सुशासन का मतलब स्पष्ट समझे, बिना लिए दिए समय पर जनता को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बात और साफ कर दूं कि यह अलग सरकार है यहां पोस्टिंग का आधार मेरिट होगा, पिछली सरकार की तरह नहीं कि लिए दिए और पोस्टिंग दे दी जाए. हर माह आपको हम एजेंडा देंगे जिस पर आपको काम करना होगा यह एजेंडा कई माह तक चल सकता है. चौहान ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि रूटीन गवर्नेंस प्रभावित ना हो रोजमर्रा के काम ना रुके लोग परेशान ना हो हर विभाग के काम जैसे चल रहे हैं वैसे ही चलते रहना चाहिए.

टेबल के उस चार बैठे व्यक्ति के बारे में सोचे : मुख्यमंत्री ने अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि आप कुर्सी पर बैठे हुए हैं, आप टेबल के उस पार व्यक्ति के बारे में सोचिए आप यह समझें कि आपके हाथ में आवेदन होता तो कैसा होता. कई बार काम करने के तरीके निकालने होते हैं, लोगों की भलाई के लिए काम करना है. एक चीज आप स्पष्ट समझ जाएं रूटीन गवर्नेंस और फोकस एजेंडा, इसके लिए पूरी ताकत से काम करना है.

जैसे तड़प मेरे दिल में वैसी तड़प आपके दिन में हो : मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के कल्याण, विकास और भलाई के अलावा कुछ नहीं दिखाई दे रहा. आपको शासन की गतिविधियों को जमीन पर उतारना है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को जमीन पर उतारना है यह समय से हमको पूरा करना है. आप शासन के प्रतिनिधि हैं दूसरे शब्दों में कहें तो आप मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि हैं मुख्यमंत्री के दिलों में जैसी तड़प है वैसी तड़प आपके दिलों में होना चाहिए. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा हूं आप भी अपना सर्वश्रेष्ठ दें.

किसी से राग द्वेश नहीं : चौहान ने कहा कि मेरा किसी से भी राग द्वेष नहीं है जो अच्छा करेगा उसे सराहा जाएगा लेकिन जिस ने गलती की उसे हटाने में देर नहीं होगी. लोकतंत्र में सबसे ज्यादा जरूरी है संवाद आपको कम्युनिकेशन जनता से करना होगा. आप यह न सोचे कि आप अधिकारी हैं तो जनता से दूर हो जाए.अपनी भूमिका समझे : मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर कमिश्नर एस पी आई जी सब अपनी भूमिका समझे जनता से निरंतर संवाद रखें. इसलिए लगातार जनता जनप्रतिनिधि से कम्युनिकेशन बनाए रखें. यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सबसे पहले जनता का सम्मान हो जनता का कल्याण हो.

काम के आधार पर रेटिंग होगी :  चौहान ने अफसरों से कहा कि हम सीएम डैशबोर्ड शुरू कर रहे हैं. मैंने यह भी तय किया है कि जो अच्छा काम करेगा उसे सराहा जाएगा. मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि कल मैंने समाधान आनलाइन दोबारा शुरू की,  वहां देखा तो कुछ अधिकारियों ने लिपिक पर कार्रवाई कर दी, यह नहीं चलेगा जिसकी जिम्मेदारी वो देखे, जो जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाए. यह जो मैं कह रहा हूं वह मेरे दिल में है मैं दिल से बात कर रहा हूं जमीन पर सुशासन को उतारने के लिए यह कॉन्फ्रेंस प्रभावी होगी और इसी कॉन्फ्रेंस के आधार पर मैं आगे भी आप से निरंतर संवाद करता रहूंगा.

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेशभोपालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारसागर से दमोह 76 किमी फोरलेन मार्ग, 2059 करोड़ रुपये, दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेज के लिए 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की स्वीकृति 

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी