लाइव न्यूज़ :

सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, आतिशी और दिलीप पांडे जीते, जानिए VIP सीट का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2020 19:29 IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ही राघव चड्ढा, आतिशी और दिलीप पांडे जीत गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है और तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देआम आदमी पार्टी (आप) मंगलवार को यहां चल रही दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में अब तक 34 सीटें जीत चुकी है।आप के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी हुए हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में 46 सीटें जीत ली है और 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ही राघव चड्ढा, आतिशी और दिलीप पांडे जीत गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है और तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 

आम आदमी पार्टी (आप) मंगलवार को यहां चल रही दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में अब तक 50 सीटें जीत चुकी है और 12 सीटों पर आगे चल रही है। पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी हुए हैं। भाजपा ने गोंडा सीट जीती है और वह छह अन्य सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।

भाजपा में शामिल हुए बागी आप नेता कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवार अखिलेशपति त्रिपाठी से करारी शिकस्त मिली है। आप सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सिसोदिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रविन्द्र सिंह नेगी को तीन हजार से अधिक मतों से पराजित किया। वह शुरुआती रुझानों में पिछड़ रहे थे। राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक की जगह चुनाव मैदान में उतरे राघव चड्ढा ने भी भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी सरदार आर. पी. सिंह को पराजित किया है।

आप नेता आतिशी कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से जीत गई हैं। चुनाव अधिकारियों के अनुसार उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के धर्मबीर सिंह ने आरोप लगाया कि ईवीएम के साथ कुछ मुद्दे थे और उन्होंने मतों की फिर से गिनती कराने की मांग की है। आप सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी संतलाल को हराकर जीत हासिल की है।

आप के एस. के. बग्गा ने कृष्णा नगर सीट से जीत दर्ज की है जहां उनका मुकाबला भाजपा के अनिल गोयल से था। त्रिनगर और शालीमार बाग सीटें भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के खाते में गई हैं। आप प्रत्याशी प्रीति तोमर ने 12,000 मतों के अंतर से त्रिनगर और बंदना कुमारी ने 800 वोटों के अंतर से शालीमार बाग सीट जीती। आप के कुलदीप कुमार ने कोंडली सीट भाजपा के राजकुमार को हराकर जीती। सुल्तानपुर माजरा से आप के मुकेश कुमार अहलावत ने भाजपा के रामचंदर चावड़िया को पराजित किया।

आप के मोहिंदर गोयल ने रिठाला सीट पर भाजपा के मनीष चौधरी को हराया जबकि जंगपुरा सीट पर आप के प्रवीण कुमार ने भाजपा के इम्प्रीत सिंह बख्शी को परास्त किया। आप के राम सिंह नेताजी ने बदरपुर सीट पर भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी को हराया।

आप के प्रकाश जरवाल ने भाजपा के अरविंद कुमार को हराकर देवली सीट जीती। आप के ही नरेश बालियान ने भाजपा के कृष्ण गहलोत को परास्त कर उत्तम नगर सीट पर जीत दर्ज की। शकूरबस्ती में आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने डॉ एस सी वत्स को हराकर जीत हासिल की। जैन शुरुआती दौर में वत्स से पीछे चल रहे थे।

आप के राजेश गुप्ता वजीरपुर सीट पर भाजपा के महेंद्र नागपाल को हराकर विजयी रहे। नए नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन से गुजरे सीलमपुर में आप के अब्दुल रहमान भाजपा के कौशल कुमार मिश्रा को हराकर विजयी हुए।

आप के सुरेंद्र कुमार ने गोकुलपुर सीट पर भाजपा के रंजीत सिंह को हराया। आप के रघुविंदर शौकीन ने भाजपा की सुमन लता को हराकर नागलोई सीट जीत ली। आप के अजय दत्त ने भाजपा के खुशीराम चूनर को हराकर अंबेडकर सीट पर विजय प्राप्त की। भाजपा के अजय महावर ने आप के श्रीदत्त शर्मा को 27 हजार मतों के अंतर से हराकर गोंडा सीट जीती। आप के अमानतुल्ला खान ने भाजपा के ब्रह्म सिंह को हराकर ओखला सीट जीत ली। दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान हुआ था। 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020दिल्लीआम आदमी पार्टीकांग्रेसराघव चड्ढाअरविन्द केजरीवालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेपी नड्डासोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत