लाइव न्यूज़ :

CM कमलनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- काम में न हो कोई गड़बड़ी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 26, 2018 20:40 IST

मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को वल्लभ भवन मंत्रालय में मंत्री परिषद और अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक में कही. बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वचन पत्र के समस्त बिंदुओं के क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व संबंधित विभाग का होगा.

Open in App

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अधिकारी अपने स्तर के कार्य खुद निपटाएं, मेरे पास न लाएं. काम में किसी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही न हो. जनहित के कार्य बिना किसी हिला हवाली के किए जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार लापरवाही और सुस्ती के प्रति जीरो टॉलरेंस होगी.

मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को वल्लभ भवन मंत्रालय में मंत्री परिषद और अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक में कही. बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वचन पत्र के समस्त बिंदुओं के क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व संबंधित विभाग का होगा. विभाग क्रियांवयन की समयबद्ध कार्ययोजना बना लें. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि नए नजरिए के साथ व्यवस्था को देखें, जो परिवर्तन और नवाचार आवश्यक हैं, उन पर अमल करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित के कार्य बिना किसी हिला-हवाली के हों. नियमानुसार किए जा सकने वाले कार्य नियमित कार्यप्रणाली से हों, यह सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री के समक्ष केवल ऐसे विषय लाए जाएं जो नियमित व्यवस्था में नहीं हो सकते. विभाग के संचालन का दायित्व विभागीय मंत्री का होगा, प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संचालन का दायित्व मुख्यमंत्री सचिवालय का नहीं बल्कि विभाग का होगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लापरवाही और सुस्ती के प्रति जीरो टालरेंस होगी. जनसेवा सरकार का प्राथमिक दायित्व है.

उन्होंने कहा कि मंत्री परिषद की बैठक के साथ ही विभागीय बैठकें भी शीघ्र ही आयोजित की जाएंगी. इससे सभी मंत्री विभागों की कार्य प्रणाली से परिचित रहेंगे. पहली बैठक ऊर्जा विभाग के साथ होगी, इसके बाद कृषि विभाग के साथ होगी. शीघ्र ही अन्य विभागों के साथ बैठक की समय-सारणी जारी की जाएगी.बैठक से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्री मिंटो हाल गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने इसके बाद मिंटो हाल में अपर मुख्य सचिव, सभी विभागों प्रमुख सचिवों के साथ ही विभागाध्यक्षों के साथ मिलकर चर्चा की.

वचन पत्र के अनुरुप कार्रवाई प्रारुप तैयार

बैठक में मुख्य सचिव बी.पी. सिंह ने बताया कि वचन पत्र के अनुसार कार्रवाई का प्रारूप संबंधित विभागों द्वारा तैयार कर लिया गया है. विभागीय मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त कर उसे प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश में योग्य और कर्मठ अधिकारियों की टीम है, जो समय-सीमा में कार्य करने में दक्ष हैं. बैठक के प्रारंभ में समस्त अधिकारियों ने अपना परिचय दिया. बैठक में सभी विभागों के प्रमुख सचिव, विभाग के सचिव और विभागाध्यक्ष मौजूद थे.

टॅग्स :कमलनाथमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे