CM कमलनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- काम में न हो कोई गड़बड़ी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 26, 2018 20:40 IST2018-12-26T20:40:27+5:302018-12-26T20:40:27+5:30
मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को वल्लभ भवन मंत्रालय में मंत्री परिषद और अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक में कही. बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वचन पत्र के समस्त बिंदुओं के क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व संबंधित विभाग का होगा.

CM कमलनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- काम में न हो कोई गड़बड़ी
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अधिकारी अपने स्तर के कार्य खुद निपटाएं, मेरे पास न लाएं. काम में किसी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही न हो. जनहित के कार्य बिना किसी हिला हवाली के किए जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार लापरवाही और सुस्ती के प्रति जीरो टॉलरेंस होगी.
मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को वल्लभ भवन मंत्रालय में मंत्री परिषद और अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक में कही. बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वचन पत्र के समस्त बिंदुओं के क्रियान्वयन का उत्तरदायित्व संबंधित विभाग का होगा. विभाग क्रियांवयन की समयबद्ध कार्ययोजना बना लें. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि नए नजरिए के साथ व्यवस्था को देखें, जो परिवर्तन और नवाचार आवश्यक हैं, उन पर अमल करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित के कार्य बिना किसी हिला-हवाली के हों. नियमानुसार किए जा सकने वाले कार्य नियमित कार्यप्रणाली से हों, यह सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री के समक्ष केवल ऐसे विषय लाए जाएं जो नियमित व्यवस्था में नहीं हो सकते. विभाग के संचालन का दायित्व विभागीय मंत्री का होगा, प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संचालन का दायित्व मुख्यमंत्री सचिवालय का नहीं बल्कि विभाग का होगा. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लापरवाही और सुस्ती के प्रति जीरो टालरेंस होगी. जनसेवा सरकार का प्राथमिक दायित्व है.
उन्होंने कहा कि मंत्री परिषद की बैठक के साथ ही विभागीय बैठकें भी शीघ्र ही आयोजित की जाएंगी. इससे सभी मंत्री विभागों की कार्य प्रणाली से परिचित रहेंगे. पहली बैठक ऊर्जा विभाग के साथ होगी, इसके बाद कृषि विभाग के साथ होगी. शीघ्र ही अन्य विभागों के साथ बैठक की समय-सारणी जारी की जाएगी.बैठक से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्री मिंटो हाल गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने इसके बाद मिंटो हाल में अपर मुख्य सचिव, सभी विभागों प्रमुख सचिवों के साथ ही विभागाध्यक्षों के साथ मिलकर चर्चा की.
वचन पत्र के अनुरुप कार्रवाई प्रारुप तैयार
बैठक में मुख्य सचिव बी.पी. सिंह ने बताया कि वचन पत्र के अनुसार कार्रवाई का प्रारूप संबंधित विभागों द्वारा तैयार कर लिया गया है. विभागीय मंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त कर उसे प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश में योग्य और कर्मठ अधिकारियों की टीम है, जो समय-सीमा में कार्य करने में दक्ष हैं. बैठक के प्रारंभ में समस्त अधिकारियों ने अपना परिचय दिया. बैठक में सभी विभागों के प्रमुख सचिव, विभाग के सचिव और विभागाध्यक्ष मौजूद थे.