उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, सीएम की दौड़ में ये दो चेहरे

By रुस्तम राणा | Published: March 18, 2022 03:00 PM2022-03-18T15:00:42+5:302022-03-18T15:22:01+5:30

इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ। मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया है।

CM Face Race Hots Up in Uttarakhand as Dhami Resigns, 2 Union Ministers to Pick Replacement | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, सीएम की दौड़ में ये दो चेहरे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा, सीएम की दौड़ में ये दो चेहरे

Highlightsसीएम की रेस में सतपाल महाराज और धन सिंह रावत का नाम शामिलतेजिंदर सिंह बग्गा ने कहा, धामी दोबारा सीएम होंगे

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम धामी के इस्तीफे के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। शुक्रवार को पुष्कर सिंह धामी ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें विधानसभा चुनाव में अपनी खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ। मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक आप काम करेंगे।

कौन होगा राज्य का अगला सीएम ?

राज्य का अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर दो-तीन नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि पार्टी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर पर धामी को दोबारा सीएम का ताज पहनाने की बात कही है। अगर ऐसा होता है तो धामी के लिए सीट खाली करवानी पड़ेगी और उस सीट पर उन्हें फिर से चुनाव लड़कर जीतना होगा। 

धामी के अलावा दो अन्य नाम

राज्य में धामी के अलावा दो अन्य नेताओं के नाम सीएम की रेस में सामने आ रहे हैं। इनमें सतपाल महाराज और धन सिंह रावत का नाम शामिल है। सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से फिर से विधायक चुने गए हैं। महाराज का बड़ा राजनीतिक अनुभव है। धन सिंह रावत को संघ का करीबी नेता माना जाता है। 

दो केंद्रीय मंत्री को दी गई जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को केंद्रीय भाजपा नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में सीएम चेहरे को फाइनल रूप देने का काम सौंपा गया है और वे भी जल्द ही देहरादून पहुंचेंगे। हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यहां 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल हुई है। पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। भाजपा नेता को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने 6,579 मतों के अंतर से हराया।

Web Title: CM Face Race Hots Up in Uttarakhand as Dhami Resigns, 2 Union Ministers to Pick Replacement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे