'आप' के आरोपों के बाद पंजाब में अवैध खनन को लेकर एक्टिव हुए सीएम चन्नी, जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा

By अनिल शर्मा | Updated: December 10, 2021 07:31 IST2021-12-10T07:23:19+5:302021-12-10T07:31:11+5:30

 मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को कहा कि संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन की जानकारी सबूत सहित देने वाले को 25 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे।

cm charanjit singh Channi announced a reward of 25 thousand rupees for the person giving information about regarding illegal mining in Punjab | 'आप' के आरोपों के बाद पंजाब में अवैध खनन को लेकर एक्टिव हुए सीएम चन्नी, जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा

'आप' के आरोपों के बाद पंजाब में अवैध खनन को लेकर एक्टिव हुए सीएम चन्नी, जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा

Highlightsकेजरीवाल के आरोपों के बाद पंजाब के सीएम चन्नी अवैध खनन को लेकर अब एक्शन मोड में आ गए हैं अवैध खनन की जानकारी सबूत सहित देने वाले को 25 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे

चंडीगढ़ः पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अवैध खनन के मुद्दे पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन होते पाया गया है, ऐसा सोचना मुश्किल है कि सीएम चन्नी को पता नहीं होगा।

केजरीवाल के आरोपों के बाद पंजाब के सीएम चन्नी अवैध खनन को लेकर अब एक्शन मोड में आ गए हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को कहा कि संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन की जानकारी सबूत सहित देने वाले को 25 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। उन्होंने उपायुक्तों से खनन स्थलों पर कड़ी निगरानी रखने को भी कहा ,ताकि अवैध गतिविधि को रोका जा सके और रेत को साढ़े पांच रुपये प्रति घन फुट की दर से उपलब्ध कराया जा सके।  एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, चन्नी ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि इस संबंध में नियमों के उल्लंघन करने के बारे में अगर कोई व्यक्ति वीडियो या अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करता है तो उसे 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाए। 

 केजरीवाल ने कहा था कि एक अनुमान के मुताबिक यहां 20,000 करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन चल रहा है।  राज्य में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम इसे खत्म कर देंगे। केजरीवाल अवैध खनन की निष्पक्ष जांच और खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ होने की मांग की है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी। पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा। इसीलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं।

Web Title: cm charanjit singh Channi announced a reward of 25 thousand rupees for the person giving information about regarding illegal mining in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे