CM कैप्टन अमरिदंर सिंह का तंज, हरसिमरत से कम जानकार महिला अपने जीवन में नहीं देखी
By भाषा | Updated: September 11, 2019 00:09 IST2019-09-11T00:09:34+5:302019-09-11T00:09:34+5:30
सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव का 550 वा प्रकाश पर्व मनाने के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के बाद, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐतिहासिक अवसर को धूमधाम से मनाने के लिए प्रतिबद्ध है और संयुक्त स्मारक समिति के गठन करने के अकाल तख्त के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है।

CM कैप्टन अमरिदंर सिंह का तंज, हरसिमरत से कम जानकार महिला अपने जीवन में नहीं देखी
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के पंजाब सरकार पर अकाल तख्त को कमजोर करने का आरोप लगाने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने जीवन में केंद्रीय मंत्री से कम जानकार महिला महिला अब तक नहीं देखी है ।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के बयान को ‘‘गैर जिम्मेदाराना ’’ करार दिया है । हरसिमरत ने सोमवार को आरोप लगाया था कि गुरू नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व समारोह को लेकर राज्य सरकार राजनीति कर रही है । मुख्यमंत्री ने यहां कहा, ‘‘कोई भी सच्चा सिख अकाल तख्त के प्रति कभी भी असम्मान दिखाने के बारे में सोच भी नहीं सकता है ।’’
हरसिमरत पर बरसते हुए कैप्टन ने कहा कि इस तरह की ‘‘धृष्ट टिप्पणी’’ कर वह अकाल तख्त की सत्ता को ‘‘नीचा दिखाने’’ का प्रयास कर रही है । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोई सच्चा सिख, सिखों की इस सर्वोच्च संस्था के प्रति असम्मान दिखाने के बारे में कभी नहीं सोच सकता है ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में हरसिमरत से कम जानकार महिला अब तक नहीं देखी और तथ्यों को जाने बिना तर्कहीन बयान देना उनकी आदत है ।’’ सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव का 550 वा प्रकाश पर्व मनाने के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के बाद, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐतिहासिक अवसर को धूमधाम से मनाने के लिए प्रतिबद्ध है और संयुक्त स्मारक समिति के गठन करने के अकाल तख्त के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है।