बारिश के बाद बोले केजरीवाल, कहा- दिल्ली में विकसित किया जाएगा विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम

By वैशाली कुमारी | Updated: July 19, 2021 22:03 IST2021-07-19T22:03:18+5:302021-07-19T22:03:18+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बारिश के बाद विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम को विकसित करने की बात कही है।

CM Arvind Kejriwal said that Delhi will now have developed world class drainage system | बारिश के बाद बोले केजरीवाल, कहा- दिल्ली में विकसित किया जाएगा विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम

अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने बारिश के बाद विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम को विकसित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मिंटो रोड जैसी जल निकासी व्यवस्था को दिल्ली भर में लागू किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बारिश के बाद विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम को विकसित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मिंटो रोड जैसी जल निकासी व्यवस्था को दिल्ली भर में लागू किया जाएगा। साथ ही नालियों और सीवरों को नियमित रूप से साफ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण और नगरनिकाय के अधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की। 

वहीं केजरीवाल जी ने ट्वीट कर बताया कि मानसून को देखते हुए दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर माननीय उपराज्यपाल जी की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीजेबी विभाग के साथ बैठक हुई। 

मिंटो रोड अंडर ब्रिज शहर के उन इलाकों में था, जहां जलभराव की समस्या हल साल रहती थी। हालांकि ये अंडरपास कनॉट प्लेस को दिल्ली के दूसरे एरिया से जोड़ता है जैसे न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन, रामलीला मैदान जैसे इलाके। जुलाई 2020 में 56 साल के बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी जब उनका मिनी ट्रक मिंटो ब्रिज के नीचे हुए जलभराव में डूब गया था। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव की कोई भी खबर नहीं आई।

बैठक के दिन ही सरकार ने एक बयान जारी किया जिसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने एजेंसी को चौकन्ना रहने और किसी भी समस्या का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। बयान में कहा गया है कि जलभराव रोकने के लिए जो विस्तृत व्यवस्था  मिंटू रोड अंडरपास में की गई हैं वह कारगर साबित हुई है। 

Web Title: CM Arvind Kejriwal said that Delhi will now have developed world class drainage system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे