क्लीनिकल परीक्षण: पुणे में 17 लोगों को लगाया गया स्पुतनिक वी टीका

By भाषा | Updated: December 6, 2020 19:35 IST2020-12-06T19:35:22+5:302020-12-06T19:35:22+5:30

Clinical trials: Sputnik V vaccine given to 17 people in Pune | क्लीनिकल परीक्षण: पुणे में 17 लोगों को लगाया गया स्पुतनिक वी टीका

क्लीनिकल परीक्षण: पुणे में 17 लोगों को लगाया गया स्पुतनिक वी टीका

पुणे, छह दिसंबर महाराष्ट्र में पुणे के एक अस्पताल में मानव परीक्षण के तहत 17 स्वयंसेवकों को रूस के स्पुतनिक वी कोरोना वायरस टीका लगाया गया है। डॉक्टरों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह टीका गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलोजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) द्वारा मिलकर विकसित किया गया है।

खबरों के अनुसार भारत ने रूस से इस टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदी है।

यहां नोबल अस्पताल के ‘क्लीनकल रिसर्च डिपार्टमेंट’ के प्रमुख डॉ. एस के राउत ने कहा, ‘‘मानव परीक्षण के तहत पिछले तीन दिनों में 17 स्वस्थ स्वयंसेवकों को स्पुतनिक टीका लगाया गया है। बृहस्पतिवार को यह प्रकिया शुरू हुई थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें टीका लगाया गया है, वे सभी अगले कुछ दिनों तक निगरानी में रहेंगे।’’

डॉक्टरों ने कहा कि स्वयंसेवकों का चयन निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया गया था क्योंकि वे स्वस्थ होने चाहिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clinical trials: Sputnik V vaccine given to 17 people in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे