NCERT ने पॉलिटिकल साइंस में हुआ बदलाव, 2002 के गुजरात दंगे को लेकर एंटी मुस्लिम शब्द हटा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 24, 2018 09:29 IST2018-03-24T09:29:00+5:302018-03-24T09:29:00+5:30
गुजरात दंगे को लेकर 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस छात्र‘एंटी मुस्लिम राइट्स इन गुजरात’ को पढ़ते आ रहे हैं।

NCERT ने पॉलिटिकल साइंस में हुआ बदलाव, 2002 के गुजरात दंगे को लेकर एंटी मुस्लिम शब्द हटा
गांधीनगर(24 मार्च): गुजरात दंगे को लेकर 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस छात्र‘एंटी मुस्लिम राइट्स इन गुजरात’ को पढ़ते आ रहे हैं। छात्र यहां इस शीर्षक के साथ छात्र पढ़ते थे तो वहीं अब वे अपडेट्ड किताब में सिर्फ ‘गुजरात राइट्स’ ही पढ़ने को मिलेगा।
नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) टेक्स्ट बुक ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस’अब इसमें बदलाव कर रहा है। खबर के मुताबिक वह इसके चैप्टर के सब-हेड में बदलाव किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, इसके और इसकी शुरुआती लाइन हटाईं जाएंगी। इतना ही नहीं 2002 के गुजरात हिंसा को लेकर बाकी सारी चीजें वहीं हैं।
नए टेक्स्टबुक्स में पैसेज के अंदर दो तरह के बदलाव किये गए हैं। जिसमें ये दो बड़े बदलाव छात्रों को देखने को अब मिलेंगे। शीर्षक के अलावा पैसेज की पहली शब्द से मुस्लिम शब्द हो भी हटा दिया गया है।
पैसेज में इससे पहले पढ़ा जाता था- फरवरी-मार्च 202 में गुजरात में मुस्लिम के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।” लेकिन, अपडेटेड किताब में अब लिखा है- फरवरी-मार्च 2002 में बड़ी तादाद में गुजरात के अंदर हिंसा भड़की थी। वहीं, इस बड़ा बदलाव पर अभी तक किसी भी पार्टी या बीजेपी को ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है।