गोरखपुर में दो समुदायों के बीच झड़प, पांच लोग हिरासत में

By भाषा | Updated: July 1, 2021 01:32 IST2021-07-01T01:32:22+5:302021-07-01T01:32:22+5:30

Clashes between two communities in Gorakhpur, five people detained | गोरखपुर में दो समुदायों के बीच झड़प, पांच लोग हिरासत में

गोरखपुर में दो समुदायों के बीच झड़प, पांच लोग हिरासत में

गोरखपुर, 30 जून उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के उरवा थाना क्षेत्र के धूरियापार गांव में बुधवार को कलश यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। बाद में पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में 11 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उप जिलाधिकारी गोला राजेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) एके सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी उरवा और क्षेत्राधिकारी गोला को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clashes between two communities in Gorakhpur, five people detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे