लाइव न्यूज़ :

प्रधान न्यायाधीश रमण ने तीन पूर्व न्यायाधीशों, विधिवेत्ताओं को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 15:54 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन.वी. रमण ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों और प्रख्यात विधिवेत्ताओं , भीमराव एन. नाइक, नागेंद्र राय और प्रभात चंद्र अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने इस पेशे में ‘‘समृद्ध योगदान’’ दिया और उनके निधन से संपूर्ण कानूनी समुदाय को एक बड़ी क्षति पहुंची।

भीमराव एन. नाइक जन्म 23 जनवरी, 1940 को हुआ था। उन्हें नौ नवंबर, 1992 को बम्बई उच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया था लेकिन बाद में वह अपने पद से इस्तीफा देकर दुबारा वकालत के क्षेत्र में लौट आए थे।

उनका 16 सितंबर, 2019 को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी उमा नाइक, दो बेटे और उनके परिवार हैं।

राय का जन्म 31 जनवरी, 1944 को हुआ था। वह 10 जुलाई 1990 को पटना उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए थे और उन्होंने 2006 में सेवानिवृत्ति के बाद शीर्ष अदालत में वकालत की।

पटना उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पिछले साल 25 जनवरी को निधन हो गया था और उनके परिवार में उनकी बेटी, अलका रंजन, दामाद राजीव रंजन और पुत्रवधू शेफाली कुमारी हैं।

अग्रवाल 1964 में न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे और बाद में 2001 में मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने और सेवानिवृत्ति के बाद उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया।

उनका निधन 10 फरवरी, 2020 को 77 वर्ष की आयु में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी राज अग्रवाल, बेटे अमिताभ अग्रवाल, बेटी अनुरंजिता गुप्ता और उनके परिवार हैं।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इन दिवंगत लोगों के परिवारों को इस अपूर्णीय क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व न्यायाधीशों और विधिवेत्ताओं का कानून के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल और उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने भी हाईब्रिड तरीके से आयोजित शोक सभा में दिवंगत विधिवेत्ताओं को श्रृद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस