प्रधान न्यायाधीश रमण ने तीन पूर्व न्यायाधीशों, विधिवेत्ताओं को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 15:54 IST2021-12-17T15:54:15+5:302021-12-17T15:54:15+5:30

CJI Raman pays tribute to three former judges, jurists | प्रधान न्यायाधीश रमण ने तीन पूर्व न्यायाधीशों, विधिवेत्ताओं को श्रद्धांजलि दी

प्रधान न्यायाधीश रमण ने तीन पूर्व न्यायाधीशों, विधिवेत्ताओं को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन.वी. रमण ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय के तीन पूर्व न्यायाधीशों और प्रख्यात विधिवेत्ताओं , भीमराव एन. नाइक, नागेंद्र राय और प्रभात चंद्र अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने इस पेशे में ‘‘समृद्ध योगदान’’ दिया और उनके निधन से संपूर्ण कानूनी समुदाय को एक बड़ी क्षति पहुंची।

भीमराव एन. नाइक जन्म 23 जनवरी, 1940 को हुआ था। उन्हें नौ नवंबर, 1992 को बम्बई उच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया था लेकिन बाद में वह अपने पद से इस्तीफा देकर दुबारा वकालत के क्षेत्र में लौट आए थे।

उनका 16 सितंबर, 2019 को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी उमा नाइक, दो बेटे और उनके परिवार हैं।

राय का जन्म 31 जनवरी, 1944 को हुआ था। वह 10 जुलाई 1990 को पटना उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए थे और उन्होंने 2006 में सेवानिवृत्ति के बाद शीर्ष अदालत में वकालत की।

पटना उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पिछले साल 25 जनवरी को निधन हो गया था और उनके परिवार में उनकी बेटी, अलका रंजन, दामाद राजीव रंजन और पुत्रवधू शेफाली कुमारी हैं।

अग्रवाल 1964 में न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे और बाद में 2001 में मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने और सेवानिवृत्ति के बाद उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया।

उनका निधन 10 फरवरी, 2020 को 77 वर्ष की आयु में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी राज अग्रवाल, बेटे अमिताभ अग्रवाल, बेटी अनुरंजिता गुप्ता और उनके परिवार हैं।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इन दिवंगत लोगों के परिवारों को इस अपूर्णीय क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व न्यायाधीशों और विधिवेत्ताओं का कानून के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल और उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने भी हाईब्रिड तरीके से आयोजित शोक सभा में दिवंगत विधिवेत्ताओं को श्रृद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CJI Raman pays tribute to three former judges, jurists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे