सीजेआई, न्यायाधीशों और वकीलों ने पूर्व अटॉर्नी जनरल व न्यायविद सोराबजी को श्रद्धांजलि अर्पित की

By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:49 IST2021-05-30T22:49:18+5:302021-05-30T22:49:18+5:30

CJI, judges and lawyers pay tribute to former attorney general and jurist Sorabji | सीजेआई, न्यायाधीशों और वकीलों ने पूर्व अटॉर्नी जनरल व न्यायविद सोराबजी को श्रद्धांजलि अर्पित की

सीजेआई, न्यायाधीशों और वकीलों ने पूर्व अटॉर्नी जनरल व न्यायविद सोराबजी को श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली, 30 मई दिवंगत पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को आयोजित ऑनलाइल कार्यक्रम में भारत के प्रधान न्यायधीश (सीजेआई) एनवी रमण, अन्य न्यायाधीशों और वकीलों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उनके निधन के ठीक एक महीने बाद आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सीजेआई ने उन्हें ‘‘महान कानूनविद, कानून के राज के लिए कार्य करने वाला वकील और संवैधानिक अधिकारों के चैम्पियन’’ के तौर पर याद किया।

पद्म विभूषण से सम्मानित 91 वर्षीय सोराबजी का निधन 30 अप्रैल को कोविड-19 की वजह से दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया था।

सोराबजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सीजेआई ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों, मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता को कायम रखना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सीजेआई के अलावा उच्चतम न्यायालय के न्यायामूर्ति यूयू ललित, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, प्रख्यात वकीलों जैसे हरीश साल्वे, गोपाल सुब्रमध्यम और एस गणेश ने भी सोराबजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिवंगत कानूनविद की याद में यह कार्यक्रम उनके परिवार ने आयोजित किया था जिसका वेबकास्ट ऑल इंडिया रिपोर्ट्स यूट्यूब चैनल और उसके आधिकारिक फेसबुक पेज पर किया गया।

गौरतलब है कि सोराबजी ने केश्वानंद भारती मामले जिसमें संविधान की मूलभूत संरचना की अवधारना पेश की गई, राज्यों में राष्ट्रपति शासन से जुड़े एस आर बोम्मई मामले सहित कई अहम मामलों में पक्ष रखा था।

सोराबजी वर्ष 1989-90 में वीपी सिंह सरकार के दौरान और 1998-2004 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भारत के अटॉर्नी जनरल के पद पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CJI, judges and lawyers pay tribute to former attorney general and jurist Sorabji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे