निकाय नेता प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की वजह से जीते हैं : गुजरात भाजपा अध्यक्ष

By भाषा | Updated: June 28, 2021 16:32 IST2021-06-28T16:32:19+5:302021-06-28T16:32:19+5:30

civic leaders live because of PM Modi's popularity: Gujarat BJP President | निकाय नेता प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की वजह से जीते हैं : गुजरात भाजपा अध्यक्ष

निकाय नेता प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की वजह से जीते हैं : गुजरात भाजपा अध्यक्ष

अहमदाबाद, 28 जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि स्थानीय निकायों में पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता’’ की वजह से जीते हैं।

पाटिल ने ये टिप्णियां रविवार को पाटन में विभिन्न नगरपालिकाओं, जिला एवं तालुका पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए की।

सोमवार को पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पाटिल ने कहा कि इन स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अहंकार नहीं करना चाहिए और यह सोचकर पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं करना चाहिए कि वे अपनी खुद की लोकप्रियता पर जीते हैं।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का अपमान करने वाले निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

विज्ञप्ति में पाटिल के हवाले से कहा गया है, “इन नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे भी चुनाव जीतने से पहले पार्टी के कार्यकर्ता थे। निर्वाचित प्रतिनिधियों को ध्यान रखना चाहिए कि वे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की वजह से जीते हैं।”

उन्होंने पाटन से भाजपा के नेताओं को तैयारी करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनावों में पार्टी को ही जीत मिले।

इस मौके पर, पाटिल ने आम आदमी पार्टी के उस दावे को भी खारिज किया कि कई भाजपा नेताओं ने भगवा संगठन छोड़कर अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी का हाथ थाम लिया है।

गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने इस साल फरवरी में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भारी जीत दर्ज करते हुए विभिन्न नगरपालिकाओं, जिला एवं तालुका पंचायतों में करीब आठ हजार सीट में से छह हजार से ज्यादा सीटें जीती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: civic leaders live because of PM Modi's popularity: Gujarat BJP President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे