नागरिकता विधेयक: कॉटन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भाजपा, आरएसएस के सदस्यों का प्रवेश निषेध किया

By भाषा | Updated: December 3, 2019 06:13 IST2019-12-03T06:13:43+5:302019-12-03T06:13:43+5:30

कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ और इसके पूर्व छात्र संगठन ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में भाजपा और आरएसएस के सदस्यों का प्रवेश निषेध करने की घोषणा की

Citizenship Bill: Cotton University students denied entry of members of BJP, RSS | नागरिकता विधेयक: कॉटन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भाजपा, आरएसएस के सदस्यों का प्रवेश निषेध किया

नागरिकता विधेयक: कॉटन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भाजपा, आरएसएस के सदस्यों का प्रवेश निषेध किया

कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ और इसके पूर्व छात्र संगठन ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में भाजपा और आरएसएस के सदस्यों का प्रवेश निषेध करने की घोषणा की।

इससे पहले रविवार को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रसंघ ने कहा था कि वह विधेयक के विरोध में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों को परिसर में नहीं घुसने देगा। कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ के महासचिव राहुल बोरोदोलोई ने असम के सभी विधायकों, सांसदों और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से विधेयक के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया।

छात्रसंघ और पूर्व छात्र संगठन ने एक बैठक में भाजपा, आरएसएस और विधेयक का समर्थन करने वाले अन्य संगठनों के सदस्यों का परिसर में प्रवेश निषेध करने की घोषणा की। 

Web Title: Citizenship Bill: Cotton University students denied entry of members of BJP, RSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे