नागरिक संशोधन बिल: त्रिपुरा-असम रणजी मैच स्थगित, असम में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लागू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 18, 2019 20:13 IST2019-12-12T10:03:24+5:302019-12-18T20:13:34+5:30
सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट पी खोंगसाई ने बताया कि गुवाहाटी में सेना की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया है और वे फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

नागरिक संशोधन बिल: त्रिपुरा-असम रणजी मैच स्थगित, असम में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लागू
नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को संसद द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के बीच इसे लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर असम के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में बुधवार को अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। असम के गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया गया है, जबकि त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है। गुरुवार (12 दिसंबर) को कोलकाता के डिब्रूगढ़ जाने वाली सभी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।
12 Dec, 19 : 10:35 AM
त्रिपुरा-असम रणजी मैच स्थगित
Ranji Trophy matches in Assam and Tripura suspended due to protests and curfew over Citizenship (Amendment) Bill: BCCI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2019
12 Dec, 19 : 10:26 AM
असम में सेना के पांच बटालियन तैनात, त्रिपुरा में असम राइफल्स के तीन बटालियन भेजे गए
Five Army Columns have been requisitioned and deployed in Assam. Three Assam Rifles columns requisitioned & deployed in Tripura.
— ANI (@ANI) December 12, 2019
12 Dec, 19 : 10:07 AM
कोलकाता से डिब्रूगढ़ जाने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल
Kolkata Airport Official: All flights have been cancelled from Kolkata (West Bengal) to Dibrugarh sector (Assam).
— ANI (@ANI) December 12, 2019
12 Dec, 19 : 10:06 AM
मंत्रियों के घर पर हमला
प्रदर्शनकारियों ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थित घर पर पथराव किया। इसके अलावा असम के ही दुलियाजन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के घर पर हमला किया और संपत्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
12 Dec, 19 : 10:05 AM
गुवाहटी और डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू
असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बताया था कि कर्फ्यू बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। हालांकि उन्होंने बाद में बताया कि कर्फ्यू अनिश्चिकाल के लिए बढ़ा दिया गया है।
12 Dec, 19 : 10:04 AM
कैब को लेकर असम में व्यापक विरोध प्रदर्शन
शहरों में व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच असम के 10 जिलों में बुधवार की शाम सात बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। राज्य सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शांति भंग करने के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को स्थगित रखा जायेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह और राजनीतिक विभाग) कुमार संजय कृष्णा द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार लखीमपुर, धेमाजी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप (मेट्रो) और कामरूप में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।