नागरिकता संशोधन विधेयक: त्रिपुरा में मंगलवार दोपहर दो बजे से 48 घंटे के लिये इंटरनेट सेवाओं पर रोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2019 08:12 AM2019-12-10T08:12:50+5:302019-12-18T20:13:01+5:30

कांग्रेस ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद मंगलवार को सरकार पर ‘‘कट्टरता’’ का आरोप लगाया और दावा किया कि यह विधेयक संविधान की आत्मा पर हमला है और इसका समर्थन करना भारत की बुनियाद को नष्ट करने का प्रयास होगा। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि अगर शिवसेना राज्यसभा में इस विधेयक पर अपने रुख में बदलाव करती है तो उसका स्वागत है।

citizenship amendment bill 2019 live updates Rajya Sabha Assam closed | नागरिकता संशोधन विधेयक: त्रिपुरा में मंगलवार दोपहर दो बजे से 48 घंटे के लिये इंटरनेट सेवाओं पर रोक

नागरिकता संशोधन विधेयक: त्रिपुरा में मंगलवार दोपहर दो बजे से 48 घंटे के लिये इंटरनेट सेवाओं पर रोक

Highlightsनागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ 16 संगठनों का मंगलवार को असम बंद का आह्वाननागरिकता संशोधन विधेयक को जदयू के समर्थन से प्रशांत किशोर निराश

लोकसभा ने सोमवार रात नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है। राज्यसभा में इस बिल को बुधवार दोपहर दो बजे पेश किया जाएगा

LIVE

Get Latest Updates

07:22 PM

कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

07:21 PM

नागरिकता विधेयक के जरिए सरकार जिन्ना के विचारों को फिर से जिंदा कर रही : ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को दावा किया कि सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक के जरिए पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के विचारों को फिर से जिंदा कर रही है। लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव में ओवैसी ने कहा कि भले ही यह विधेयक संसद से पारित हो जाए लेकिन वह सुनवाई के लिए देश में “सभी दरवाजों को खटखटाएंगे” और लोगों के सामने अपना नजरिया रखेंगे। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता ने कहा, “आप क्या संदेश देना चाहते हैं। मुस्लिम राजनीतिक रूप से हाशिए पर थे और अब आप उनको और हाशिए पर धकेलना चाह रहे हैं।”

07:21 PM

नगालैंड के छात्र संगठन ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ राजभवन के समीप धरना दिया

नगा स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) के सदस्यों ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ यहां राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया जबकि पूर्वोत्तर में बंद का आह्वान करने वाले एनईएसओ ने होर्नबिल उत्सव के मद्देनजर राज्य को अपने कार्यक्रम से बाहर रखा। होर्नबिल नगालैंड का एक बड़ा वार्षिक कार्यक्रम है जहां राज्य की संस्कृति, कला, हस्तशिल्प और व्यंजन का प्रदर्शन किया जाता है। यह हर साल एक से दस दिसंबर के बीच होता है। राजभवन के बाहर नागरिकता संशोधन विधेयक के विरूद्ध नारे लगाते हुए राज्य के शीर्ष विद्यार्थी संगठन एनएसएफ ने उसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

07:21 PM

नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस के बोल पाकिस्तान जैसे : पात्रा

जपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सोमवार को लोकसभा में पारित नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) पर कांग्रेस के बोल बिलकुल पाकिस्तान जैसे हैं और वह देश को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कल लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हुआ तो कांग्रेस ने इसे मुसलमानों के खिलाफ बताकर इसका विरोध किया और आज सुबह पाकिस्तान की प्रतिक्रिया भी इसी लाइन पर आयी। उन्होंने कहा की कांग्रेस और पाकिस्तान एक जैसी भाषा बोलते हैं। इस के कसभा में पारित होने के बाद आज सुबह पाकिस्तान से वक्तव्य आया कि यह भारत की धर्मनिरपेक्षता पर कुठाराघात होगा। यह गजब का संयोग है कि कल संसद में यही भाषा कांग्रेस की भी थी। पात्रा ने पूछा कि आखिर कांग्रेस और पाकिस्तान एक जैसी भाषा क्यों बोलते हैं?

07:20 PM

नागरिकता विधेयक संविधान की आत्मा पर हमला, शिवसेना रुख बदले तो स्वागत है: कांग्रेस

कांग्रेस ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद मंगलवार को सरकार पर ‘‘कट्टरता’’ का आरोप लगाया और दावा किया कि यह विधेयक संविधान की आत्मा पर हमला है और इसका समर्थन करना भारत की बुनियाद को नष्ट करने का प्रयास होगा। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि अगर शिवसेना राज्यसभा में इस विधेयक पर अपने रुख में बदलाव करती है तो उसका स्वागत है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान पर हमला है। जो कोई भी इसका समर्थन करता है वो हमारे देश की बुनियाद पर हमला और इसे नष्ट करने का प्रयास कर रहा है।’’

10:18 AM

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ त्रिपुरा के अगरतल्ला में प्रदर्शन शुरू

08:16 AM

असम के डिब्रूगढ़ में तेज हुआ विरोध प्रदर्शन

08:15 AM

नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ 16 संगठनों का आज असम बंद का आह्वान

08:15 AM

लोकसभा ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

लोकसभा के कुछ सदस्यों के संशोधनों को खारिज करते हुए नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी। विधेयक के पक्ष में 311 मत और विरोध में 80 मत पड़े। विपक्ष के कुछ संशोधनों पर मत विभाजन भी हुआ और उन्हें सदन ने अस्वीकृत कर दिया।

08:14 AM

नागरिकता संशोधन विधेयक को जदयू के समर्थन से प्रशांत किशोर निराश

जनता दल (यू) द्वारा लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किये जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सोमवार को निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि विधेयक लोगों से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। देर रात लोकसभा में विधेयक पर मतदान होने के बाद जब वह पारित हो गया तब किशोर ने ट्वीट किया कि विधेयक पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “जदयू के नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन देने से निराश हुआ। यह विधेयक नागरिकता के अधिकार से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। यह पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द पहले पन्ने पर तीन बार आता है। पार्टी का नेतृत्व गांधी के सिद्धांतों को मानने वाला है।”

08:13 AM

नागरिकता विधेयक पाक, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर मुस्लिमों को सम्मान प्रदान करेगा: शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर मुस्लिमों को सम्मान प्रदान करेगा। शाह ने लोकसभा से सोमवार रात नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद कहा कि यह विधेयक प्रताड़ना का सामना करने वालों को अपना जीवन फिर से संवारने का अवसर देगा। शाह ने कई ट्वीट करके विधेयक को वास्तविकता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया। शाह ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन विधेयक को वास्तविकता बनाने के लिए आभार प्रकट करता हूं जो भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए उन अल्पसंख्यकों के लिए दरवाजे खोलने की अनुमति देगा जो धार्मिक प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं। मैं विधेयक को समर्थन देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं।”

Web Title: citizenship amendment bill 2019 live updates Rajya Sabha Assam closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे