नयी दिल्ली,29 अक्टूबर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में स्थित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के संयंत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी शुक्रवार को संभाल ली। बल ने इस कार्य में 140 कमांडो की एक सशस्त्र टुकड़ी को शामिल किया है।
सीआईएसएफ ने कहा कि न्यू वानपोह स्थित विद्युत संयंत्र पीजीसीआईएल द्वारा स्थापित एक सर्वाधिक संवेदनशील विद्युत ग्रिड है।
बल के प्रवक्ता ने कहा कि यह कश्मीर घाटी में अनंतनाग जिले के काजीगुंड तहसील में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग (एनएच-44) पर 1663.27 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।