श्रीनगर, 27 अक्टूबरः शनिवार रात आतंकियों ने नौगाम में वगूरा पॉवर ग्रिड स्टेशन पर हमला कर दिया। इसमें सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक रात करीब एक बजे वगूरा इलाके की सीआईएसएफ पोस्ट पर आतंकियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया। इसमें एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को तिरंगे में लपेटकर एएसआई राजेश को आखिरी विदाई दी गई। श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज़ इस्माइल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। इलाके को कॉर्डन-ऑफ किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दरम्यानी रात में बड़गाम जिले के वगूरा ग्रिड स्टेशन में आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें सीआईएसएफ का एक एएसआई घायल हो गया। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद सर्तक संतरी ने हमला विफल कर दिया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘घायल एएसआई राजेन्द्र प्रसाद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।’’