CISF Mahila Batallion: हवाई अड्डा, मेट्रो और वीआईपी सुरक्षा?, 1000 से अधिक कर्मियों वाली पहली पूर्ण बटालियन को मंजूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2024 03:59 PM2024-11-13T15:59:02+5:302024-11-13T16:01:09+5:30

CISF Mahila Batallion: सीआईएसएफ में 1,000 से अधिक कर्मियों वाली पहली पूर्ण महिला बटालियन को सोमवार को मंजूरी दी थी।

CISF Mahila Batallion handle security airports, metro VIP first full-fledged battalion more than 1000 personnel approved amit shah | CISF Mahila Batallion: हवाई अड्डा, मेट्रो और वीआईपी सुरक्षा?, 1000 से अधिक कर्मियों वाली पहली पूर्ण बटालियन को मंजूरी

file photo

Highlightsसीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दे दी है।वीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी संभालेगी।सीआईएसएफ में सात प्रतिशत से अधिक महिला कर्मी हैं।

CISF Mahila Batallion: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की जल्द ही गठित होने वाली महिला बटालियन हवाई अड्डों और मेट्रो रेल जैसी देश की महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी और कमांडो के रूप में अतिविशिष्‍ट व्यक्‍तियों (वीआईपी) को सुरक्षा प्रदान करेगी। केंद्र सरकार ने अति विशिष्ट व्यक्तियों, हवाई अड्डों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर बल की बढ़ती तैनाती को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ में 1,000 से अधिक कर्मियों वाली पहली पूर्ण महिला बटालियन को सोमवार को मंजूरी दी थी।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी जी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दे दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक विशिष्ट सैन्य टुकड़ी के रूप में गठित की जाने वाली महिला बटालियन देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों, जैसे हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा करने तथा कमांडो के रूप में वीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी संभालेगी।’’

गृह मंत्री ने कहा कि यह निर्णय निश्चित रूप से देश की रक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में अधिक महिलाओं की भागीदारी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। सीआईएसएफ में सात प्रतिशत से अधिक महिला कर्मी हैं जिनकी वर्तमान संख्या लगभग 1.80 लाख है।

Web Title: CISF Mahila Batallion handle security airports, metro VIP first full-fledged battalion more than 1000 personnel approved amit shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे