सीआईएसएफ प्रमुख ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की समीक्षा की
By भाषा | Updated: December 7, 2020 20:34 IST2020-12-07T20:34:58+5:302020-12-07T20:34:58+5:30

सीआईएसएफ प्रमुख ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की समीक्षा की
नयी दिल्ली, सात दिसंबर सीआईएसएफ के प्रमुख कुमार राजेश चंद्रा ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
उन्होंने कहा कि चंद्रा ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्टेशन से राजीव चौक तक सीआईएसएफ और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यात्रा की।
बल के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक ने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और इसका कामकाज देखा। उन्होंने सीआईएसएफ के कर्मियों से बातचीत भी की और उन्हें कोविड-19 सुरक्षा मानकों को देखते हुए सुरक्षा के उच्चस्तरीय प्रबंध बनाए रखने की सलाह दी।’’
डीजी ने बाद में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह से बाराखम्बा रोड स्थित मेट्रो भवन में मुलाकात की।
सीआईएसएफ महानिदेशक रहे राजेश रंजन के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद चंद्रा बल के कार्यवाहक महानिदेशक बने थे।
चंद्रा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के प्रमुख हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।