सीआईएसएफ ने हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर, 21 लाख रुपये जापानी मुद्रा बरामद की
By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:02 IST2020-12-15T21:02:43+5:302020-12-15T21:02:43+5:30

सीआईएसएफ ने हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर, 21 लाख रुपये जापानी मुद्रा बरामद की
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर तोक्यो जा रहे एक भारतीय यात्री को दिल्ली हवाईअड्डे से 21 लाख रुपये कीमत की जापानी मुद्रा का कथित रूप से तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सोमवार शाम को सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने मोहम्मद अंसार अली के बैग से 21 लाख रुपये कीमत की जापानी मुद्रा (येन) मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया।
अली को एअर इंडिया के विमान से तोक्यो जाना था।
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यात्री इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा रखने का कोई वैध कारण या दस्तावेज नहीं दे सका। उसे विस्तृत जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।