Cisce.org ISC Results 2018 CISCE Board: ISC /12वीं छात्र हो जाएं सावधान! कुछ ही देर में जारी होंगे रिजल्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 14, 2018 13:50 IST2018-05-14T13:50:33+5:302018-05-14T13:50:33+5:30

ISC / 12th Results 2018 CISCE: सीआईएससीई बोर्ड (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर आज ISC/12वीं कक्षा परिणाम जारी होगा। छात्र अपने रिजल्ट देखने से पहले इन बातों का जरूर गौर करें।  

Cisce.org ISC Result 2018: CISCE Board class 12th XII board results 2018 to be declared shortly, Check time here! | Cisce.org ISC Results 2018 CISCE Board: ISC /12वीं छात्र हो जाएं सावधान! कुछ ही देर में जारी होंगे रिजल्ट

ISC Result 2018 | Class 12th Result 2018 CISCE | CISCE Board Results 2018

नई दिल्ली, 14 मई : पिछले साल की तरह इस साल भी काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के ISC/12वीं के घोषित करने जा रहा है। यह रिजल्ट (ISC Result 2018 / CISCE 12th Result) अब से कुछ घंटे में जारी हो जाएंगे। ऐसे में लाखों छात्रों का भी फैसला हो जाएगा। उसके बाद छात्र नए क्लॉस में एडमिशन लेंगे। ताजा खबरों के मुताबिक सीआईएससीई (CISCE) आज 14 मई को 3 बजे आईसइ/१२वीं का रिजल्ट (CISCE ISC Result 2018) जारी करेगा।

छात्र आईसइ/१२वीं रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं। छात्र अपने आईसइ/१२वीं रिजल्ट मोबाइल या SMS द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। अगर  ISC/12वीं के छात्र इंटरनेट और SMS द्वारा रिजल्ट चाहते हैं तो यह खबर पूरा पढ़ें। क्योंकि नीचे छात्र ये जान सकेंगे कि रिजल्ट कैसे चेक करें।  

बोर्ड की वेबसाइट पर ऐसे देखें अपना आईसइ/१२वीं रिजल्ट (CISCE Board Class 12th Result 2018)

1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
2. उसके बाद रिजल्ट 10वीं / 12वीं (ICSE 10th board result 2018 / ISC 12th Board Result 2018 ) के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद पूछी गई जानकारियां जैसे- रोल नंबर आदि भरें। 
4. थोड़ा इंतजार के बाद छात्र के रिजल्ट (ISC 12th Result 2018 CISCE) उनके स्क्रीन पर आ जाएगा। 
5. छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें, यदि मोबाइल पर देख रहे हैं तो छात्र स्क्रीन शॉट ले लें। 
6. छात्र अपने रिजल्ट की प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में काम दे सके 

आईएससी का एग्जाम देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर क्लिक अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। छात्र न सिर्फ वेबसाइट बल्कि इंटरनेट और SMS के माध्यम से भी आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको  ISC स्पेस 7 नंबर वाली यूनिक लिख 09248082883 नंबर भेजनी होगी।
 
जैसे- ISC 1234567 (seven digit unique id)  09248082883 नंबर पर भेजें

इस साल ISC1/12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुई और 2 अप्रैल तक चलीं। इस साल ISC/12वीं में लगभग 10 लाख से अधिक छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड किया था। इसमें 6,28,865 छात्र और 4,60,026 छात्राएं शामिल थीं। साल 2017 में ISC1/12वीं  की परीक्षाएं 1 मार्च से 26 अप्रैल 2017 चलीं थी।  इस साल लगभग 96 फिसदी छात्र पास हुए थे। इस साल अनन्या मैती 99.50 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया था।   

English summary :
ISC 12th class Results 2018: Council of Indian School Certificate Examination (CISCE) is expected to announce the CISCE Board Result 2018 / CISCE ISC Result 2018 also known as CISCE Board Class 12th Result 2018 shortly on cisce.org.

Students who all appeared for CISCE Board ICSE (class 10th) and ISC (class 12th) examination can have a sign of relief today in some while. The future choice of stream for class 10th students and college selection for class 12th students depends upon the marks they will obtain. Good luck to all the students for the CISCE Board Result 2018.


Web Title: Cisce.org ISC Result 2018: CISCE Board class 12th XII board results 2018 to be declared shortly, Check time here!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे