अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी एक लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 28, 2021 19:00 IST2021-09-28T19:00:27+5:302021-09-28T19:00:27+5:30

Circle Inspector cum Revenue employee arrested taking bribe of one lakh rupees | अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी एक लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी एक लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटना, 28 सितंबर बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने भागलपुर जिले के शाहकुंड अंचल के अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अभिनंदन प्रसाद सिंह को मंगलवार को एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पटना स्थित ब्यूरो कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनंदन को परिवादी और शाहकुंड अंचल अंतर्गत खैरा गांव निवासी मोहम्मद इकबाल की शिकायत पर मंगलवार को एक लाख रुपए रिश्वत के तौर पर लेते हुए गिरफ्तार किया ।

इकबाल ने शिकायत की थी कि आरोपी द्वारा एक भूखंड का दाखिल खारिज करने के एवज में रिश्वत के तौर पर उक्त राशि की मांग की जा रही है ।

परिवादी की शिकायत पर मामले की जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक अरूण पासवान के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने अभिनंदन को उनके आवास पर गिरफ्तार किया ।

आरोपी से पूछताछ के बाद उन्हें भागलपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Circle Inspector cum Revenue employee arrested taking bribe of one lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे