सिगरेट स्वास्थ्य के लिए खराब, धूम्रपान-शाकाहार-कोविड के बीच संबंधों का पूरी तरह पता नहीं चला : वैज्ञानिक

By भाषा | Updated: January 19, 2021 20:11 IST2021-01-19T20:11:52+5:302021-01-19T20:11:52+5:30

Cigarettes bad for health, relationship between smoking-vegetarian-covid not fully revealed: scientist | सिगरेट स्वास्थ्य के लिए खराब, धूम्रपान-शाकाहार-कोविड के बीच संबंधों का पूरी तरह पता नहीं चला : वैज्ञानिक

सिगरेट स्वास्थ्य के लिए खराब, धूम्रपान-शाकाहार-कोविड के बीच संबंधों का पूरी तरह पता नहीं चला : वैज्ञानिक

नयी दिल्ली, 19 जनवरी सीएसआईआर द्वारा पूरे भारत में किए गए सर्वेक्षण में यह पता चला है कि धूम्रपान और शाकाहारी भोजन कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है लेकिन इन दोनों समूहों में से किसी को भी खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वैज्ञानिकों और शोध के लेखकों ने चेतावनी दी है कि यह महज अवलोकन है और इसमें अधिक अनुसंधान की जरूरत है।

जीनोमिक्स एवं इंटीग्रेटेड बायोलॉजी के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् के निदेशक और सर्वेक्षण के लेखक अनुराग अग्रवाल ने कहा कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए खराब है। और शाकाहार, धूम्रपान तथा कम कोविड-19 सीरो पॉजिटिविटी के बीच संबंध का महज जिक्र किया जाता है।

सीरो पॉजिटिविटी का मतलब होता है रक्त जांच में रोग प्रतिरोधक के लिए सकारात्मक परिणाम।

सीएसआईआर की यह पत्रिका अभी तक नहीं छपी है जिसमें फ्रांस के दो अध्ययनों और इटली, न्यूयॉर्क तथा चीन से इसी तरह की रिपोर्ट का उद्धरण दिया गया है कि धूम्रपान करने वालों के बीच कम संक्रमण होता है।

अग्रवाल ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘धूम्रपान के लिए भी इस तरह के डाटा हैं। कई अध्ययनों में इसका उल्टा भी है। जैसा कि मैंने कहा एक संबंध है। धूम्रपान करने वाले और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजिज (सीओपीडी) से पीड़ित लोगों में मौत का खतरा ज्यादा होता है। हम धूम्रपान की वकालत नहीं करते।’’

इस हफ्ते की शुरुआत में सीएसआईआर के सर्वेक्षण में इसने अपने दस हजार कर्मचारियों पर कोविड-19 संक्रमण की निगरानी की और पाया कि लगभग दस फीसदी कर्मचारियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता है।

अध्ययन में पाया गया है कि धूम्रपान और शाकाहार, वायरस से कम संक्रमित होने से जुड़े हुए हैं। इसने वैज्ञानिक ब्यौरा नहीं बताया कि अवलोकन से इतर ऐसा क्यों और कैसे है।

पूरे देश में किए गए सर्वेक्षण के लेखकों ने कहा, ‘‘निजी परिवहन का इस्तेमाल, धूम्रपान, शाकाहार और ‘ए’ तथा ‘ओ’ रक्त समूह सुरक्षित प्रतीत होते हैं, जिसमें संक्रमण के संचार के लिए सीरो-पॉजिटिविटी का इस्तेमाल किया गया।’’

सीएसआईआर ने अपने अध्ययन के लिए प्रयोगशालाओं या संस्थानों में काम करने वाले 10,427 वयस्कों और उनके परिवार के सदस्यों के नमूने लिए, जो स्वेच्छा से इसमें शामिल हुए। इसमें कोविड-19 के वायरस सार्स-कोव-2 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक की मौजूदगी का आकलन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cigarettes bad for health, relationship between smoking-vegetarian-covid not fully revealed: scientist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे