रुड़की में गिरजाघर में तोड़फोड़, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 3, 2021 21:05 IST2021-10-03T21:05:26+5:302021-10-03T21:05:26+5:30

Church in Roorkee vandalized, case registered | रुड़की में गिरजाघर में तोड़फोड़, मामला दर्ज

रुड़की में गिरजाघर में तोड़फोड़, मामला दर्ज

देहरादून, तीन अक्टूबर उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में कुछ लोगों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए एक गिरिजाघर पर हमला कर वहां तोड़फोड़ की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावरों ने गिरिजाघर में रखे गमले तोड़ दिए और वहां लगे पंखों तथा फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया।

रुड़की के पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि गिरजाघर में तोड़फोड़ की शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस बारे में विस्तार से कुछ कहा जा सकेगा और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

कुमार ने कहा कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Church in Roorkee vandalized, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे