चुग ने जम्मू-कश्मीर भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल की शुरुआत की

By भाषा | Updated: December 8, 2020 19:06 IST2020-12-08T19:06:33+5:302020-12-08T19:06:33+5:30

Chugh launches official social media handle of Jammu and Kashmir BJP | चुग ने जम्मू-कश्मीर भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल की शुरुआत की

चुग ने जम्मू-कश्मीर भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल की शुरुआत की

श्रीनगर, आठ दिसंबर भाजपा के महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग ने मंगलवार को पार्टी की केंद्र शासित प्रदेश इकाई के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल की शुरुआत की।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के ट्विटर हैंडल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज की शुरुआत करते हुए चुग ने कहा, ‘‘भाजपा प्रभाव चाहती है और चाहती है कि लोग मिशन जम्मू-कश्मीर में उसके साथ जुड़ें।’’

चुग ने कहा कि ‘‘युवा पीढ़ी जिस तरीके से देश के बारे में जानकारी हासिल कर रही है, उसे पार्टी बदल सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोग अगर हमारी देखभाल चाहते हैं तो समाधान ढूंढना जरूरी है। भाजपा युवा लोगों को यह बताना चाहती है कि हम उनमें विश्वास करते हैं और ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हमें उनकी जरूरत है।’’

चुग ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भाजपा केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्र के नेताओं के संपर्क में है ताकि बता सके कि पार्टी स्थिर, समृद्ध और शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर से ज्यादा कुछ नहीं चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chugh launches official social media handle of Jammu and Kashmir BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे