चौहान ने सड़क दुर्घटना में दतिया जिले के 11 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:24 IST2021-10-15T20:24:41+5:302021-10-15T20:24:41+5:30

Chouhan condoles death of 11 people of Datia district in road accident | चौहान ने सड़क दुर्घटना में दतिया जिले के 11 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

चौहान ने सड़क दुर्घटना में दतिया जिले के 11 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

भोपाल, 15 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के दतिया जिले के चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है।

चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन दतिया को निर्देश दिए हैं कि यदि पीड़ित परिवार संबल योजना में सहायता के पात्र हैं तो उन्हें शीघ्र इस योजना का लाभ पहुंचाया जाए। सड़क दुर्घटना में सभी मृतक दतिया जिले की भाण्डेर तहसील के पण्डोखर क्षेत्र के निवासी हैं।

गौरतलब है कि झांसी जिले के चिरगांव क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर श्रद्धालुओं को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक सामने आए जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई जिससे चार बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई तथा लगभग छह लोग घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chouhan condoles death of 11 people of Datia district in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे