चोकसी ने अपने नियंत्रण वाली हांगकांग की कंपनियों के जरिए पीएनबी से लिए गए कर्ज का गबन किया : सीबीआई

By भाषा | Updated: June 17, 2021 00:21 IST2021-06-17T00:21:08+5:302021-06-17T00:21:08+5:30

Choksi embezzled PNB loans through Hong Kong companies under his control: CBI | चोकसी ने अपने नियंत्रण वाली हांगकांग की कंपनियों के जरिए पीएनबी से लिए गए कर्ज का गबन किया : सीबीआई

चोकसी ने अपने नियंत्रण वाली हांगकांग की कंपनियों के जरिए पीएनबी से लिए गए कर्ज का गबन किया : सीबीआई

नयी दिल्ली, 16 जून भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी हांगकांग में अपने नियंत्रण वाली कंपनियों के जरिये ''धोखाधड़ी का कारोबार'' चला रहा था और इन कंपनियों के जरिये उसने पंजाब नेशनल बैंक से कर्ज के रूप में लिए गए 6,345 करोड़ रुपये का गबन किया। सीबीआई ने धोखधड़ी मामले में अपने पूरक आरोप पत्र में ये इल्जाम लगाए हैं।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि चोकसी ने अपने कर्मचारियों को हांगकांग स्थित शनायाओ गोंग सी लिमिटेड, 4सी डायमंड डिस्ट्रीब्यूटर्स और क्राउन ऐम का निदेशक बनाया और वह उन्हें नियंत्रित कर रहा था। चोकसी ने इन कंपनियों से ताजे पानी से मिलने वाले मोती की खरीद का बहाना बनाकर पंजाब नेशनल बैंक से 6,345 करोड़ रुपये का कर्ज लिया।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि चोकसी द्वारा प्रमोट की गई गीतांजलि जेम्स पर एस्टन लग्जरी हांगकांग का नियंत्रण था, जो क्राउन ऐम की होल्डिंग कंपनी है। चोकसी गीतांजलि जेम्स के साथ साथ एस्टन लग्जरी, हांगकांग का निदेशक था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Choksi embezzled PNB loans through Hong Kong companies under his control: CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे