लाइव न्यूज़ :

बीजेपी नेता चित्रा वाघ की योगी से मांग, प्रियंका गांधी का कुर्ता पकड़ने वाले पुलिसकर्मी पर हो सख्ता कार्रवाई, उसकी जुर्रत कैसे हुई 

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 5, 2020 14:21 IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद कथित सामूहिक बलात्कार घटना की पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस रवाना हुए थे।

Open in App
ठळक मुद्देचित्रा वाघ ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के कपड़े पकड़ने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ "सख्त कार्रवाई" करने की मांग की।महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के प्रमुख सत्यजीत तांबे ने बीजेपी नेत्री चित्री वाघ की तारीफ की है।

मुंबईः महाराष्ट्र बीजेपी की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथरस जाते समय दिल्ली-यूपी सीमा पर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के कपड़े पकड़ने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ "सख्त कार्रवाई" करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उस पुलिसकर्मी की जुर्रत कैसे हो गई जो महिला के कपड़ों पर हाथ डाल सके?

चित्रा वाघ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पुरुष पुलिस की जुर्रत कैसे हुई कि वो एक महिला नेता के वस्त्रों पर हाथ डाल सके! समर्थन में अगर महिलाएं आगे आ रही हैं पुलिस कही की भी हो उन्हें अपनी मर्यादा का ध्यान रखना ही चाहिए।भारतीय संस्कृति में विश्वास रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ऐसे पुलीसवालों पर सख्त कारवाई करें।'

महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के प्रमुख सत्यजीत तांबे ने बीजेपी नेत्री चित्री वाघ की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वाघ, जिन्होंने पिछले साल राकांपा को  छोड़ बीजेपी को ज्वॉइन किया वह पार्टी बदलने के बावजूद अपने "संस्कार" नहीं भूली हैं।

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद कथित सामूहिक बलात्कार घटना की पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस रवाना हुए थे। इसी बीच गौतमबुद्ध नगर में टोल प्लाजा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं जुटे हुए थे। उसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस के बीच हाथापाई हो गई थी। 

हाथपाई के दौरान एक हेलमेट पहने पुलिसकर्मी ने कांग्रेस महासचिव के कुर्ते का पकड़ लिया था। प्रियंका और राहुल ने शनिवार को हाथरस में दलित समुदाय की उस महिला के परिवार से मुलाकात की जिसके साथ कथित सामूहिक बलात्कार किया गया था और करीब एक पखवाड़े के बाद उसकी जान चली गई थी। दलित महिला के परिवार से मुलाकात कर राहुल और प्रियंका ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि वे न्याय के लिए लड़ेंगे। 

गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। मंगलवार को सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई, जिसके बाद बुधवार को तड़के उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में ही अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया। बहरहाल, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ‘‘परिवार की इच्छा के मुताबिक’’ अंतिम संस्कार किया गया। 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसप्रियंका गांधीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं