चिराग ने अपनी पार्टी को लोजपा (राम विलास) नाम देने पर निर्वाचन आयोग का आभार जताया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 17:33 IST2021-10-07T17:33:42+5:302021-10-07T17:33:42+5:30

Chirag thanked the Election Commission for naming his party as LJP (Ram Vilas) | चिराग ने अपनी पार्टी को लोजपा (राम विलास) नाम देने पर निर्वाचन आयोग का आभार जताया

चिराग ने अपनी पार्टी को लोजपा (राम विलास) नाम देने पर निर्वाचन आयोग का आभार जताया

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा इस महीने के आखिर में की जाएगी।

चिराग ने संवाददाता सम्मेलन में दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मिलन रघुनाथ गोराट के नाम की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि बिहार में कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से उपचुनाव में अंजू देवी और तारापुर से चंदन सिंह उनकी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी पार्टी के नये नाम में मेरे पिता के नाम (राम विलास पासवान) से पार्टी में नयी ऊर्जा और उत्साह आया है। हम हमारे नेता की ऊर्जा को आगे ले जाएंगे।’’

उन्होंने अपनी पार्टी को नया नाम आवंटित करने तथा चुनाव चिह्न ‘हेलीकॉप्टर’ आवंटित करने के लिए निर्वाचन आयोग का शुक्रिया अदा किया।

निर्वाचन आयोग ने अंतरिम कदम के तौर पर मंगलवार को चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस की अगुवाई वाले पार्टी के धड़ों को नाम और चुनाव चिह्न आवंटित किये। इससे पहले उन्हें लोक जनशक्ति पार्टी का नाम और उसके चुनाव चिह्न ‘बंगला’ का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया था।

आयोग ने पासवान और पारस को लिखे अलग-अलग पत्रों में कहा कि उसने चिराग पासवान नीत खेमे को ‘लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)’ नाम दिया है और चुनाव चिह्न ‘हेलीकॉप्टर’ आवंटित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chirag thanked the Election Commission for naming his party as LJP (Ram Vilas)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे