चिराग ने लालू एवं अपने पिता के बीच नजदीकियां याद की, पर राजद के साथ गठबंधन पर चुप्पी साधी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:21 IST2021-08-03T21:21:51+5:302021-08-03T21:21:51+5:30

Chirag recalls the closeness between Lalu and his father, but remained silent on the alliance with RJD | चिराग ने लालू एवं अपने पिता के बीच नजदीकियां याद की, पर राजद के साथ गठबंधन पर चुप्पी साधी

चिराग ने लालू एवं अपने पिता के बीच नजदीकियां याद की, पर राजद के साथ गठबंधन पर चुप्पी साधी

पटना, तीन अगस्त लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के साथ उनके ‘‘सौहार्दपूर्ण संबंधों’’ को याद किया परंतु वह राजद के साथ गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए ।

चिराग ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजद प्रमुख द्वारा उनका समर्थन किए जाने तथा राजद और लोजपा नेता के बीच गठबंधन की वकालत किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘लालू जी के मेरे पिता और राजनीतिक गुरु रामविलास पासवान के साथ मधुर संबंध थे। मेरे नेतृत्व की तारीफ करने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं लेकिन मेरी वर्तमान प्राथमिकता राज्यव्यापी आशीर्वाद यात्रा है’’।

लालू ने दिल्ली में समाजवादी नेता शरद यादव से मंगलवार को मुलाकात बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान लोजपा नेता चिराग पासवान का भी समर्थन किया और कहा कि विवादों के बावजूद वह युवा सांसद एक नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं।

पासवान हाल में पार्टी में उस वक्त कमजोर पड़ गए जब उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की अगुवाई में पांच सांसद उनसे अलग हो गए। लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी और लोजपा नेता के बीच गठबंधन की वकालत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chirag recalls the closeness between Lalu and his father, but remained silent on the alliance with RJD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे