मध्यप्रदेश के चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का चिंतन शिविर प्रारंभ
By भाषा | Updated: July 9, 2021 21:40 IST2021-07-09T21:40:27+5:302021-07-09T21:40:27+5:30

मध्यप्रदेश के चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का चिंतन शिविर प्रारंभ
सतना (मध्यप्रदेश), नौ जुलाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रांत प्रचारकों की चार दिवसीय बैठक संघ प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में शुक्रवार से मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट शहर में शुरू हो गई है।
सूत्रों के अनुसार इस चिंतन शिविर में भागवत के अलावा आरएएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एवं सभी पाँचों सहसरकार्यवाह उपस्थित रहे। साथ ही संघ के सातों कार्य विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख व सह प्रमुख सहभागी हुए।
उन्होंने बताया कि पहले दिन इस चिंतन शिविर में 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक तथा सह क्षेत्र प्रचारकों की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में आरएसएस के साल भर के कामकाज की समीक्षा की गई।
वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि यह बैठक सामान्य रूप से संगठनात्मक विषयों पर केंद्रित रहेगी। साथ ही इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए स्वयंसेवकों द्वारा किये गये देशव्यापी सेवा कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
इसके अलावा, संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव का आकलन करते हुए आवश्यक कार्ययोजना पर भी विचार होगा। इस दृष्टि से आवश्यक प्रशिक्षण एवं तैयारी पर भी विचार किया जायेगा।
इसमें कहा गया कि इस बैठक में अनलॉक की प्रक्रिया में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे जनजीवन को देखते हुए संघ शाखाओं के संचालन की समीक्षा तथा योजनाओं पर चर्चा की जा सकती है। इस दौरान संघ शिक्षा वर्ग तथा विभिन्न प्रकार के संघ कार्यों का आकलन करते हुए नई योजनाओं पर विचार किया जायेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, प्रति वर्ष यह बैठक सामान्यतः जुलाई में होती है। यह बैठक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले वर्ष चित्रकूट में आयोजित नहीं हो पायी थी। बैठक इस साल चित्रकूट में स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में ही हो रही है।
इस साल भी कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए संख्या को नियंत्रित करने हेतु कुछ कार्यकर्ता यहां प्रत्यक्ष रूप से एवं कुछ ऑनलाइन माध्यम से जुड़ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।