कांग्रेस सचिव का दावा, नरसिम्हा राव ने गांधी परिवार को दरकिनार करने की कोशिश की थी

By भाषा | Published: June 27, 2019 06:37 AM2019-06-27T06:37:34+5:302019-06-27T06:37:34+5:30

अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के मंत्री रहे रेड्डी ने राव के प्रधानमंत्री रहते हुए दिसंबर, 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर उन्हें जिम्मेदार ठहराने का भी प्रयास किया और कहा कि इसी कारण मुस्लिम समुदाय के लोग पार्टी से दूर हो गये।

Chinna reddy says Narsimha rao was trying to ignore Gandhi Family | कांग्रेस सचिव का दावा, नरसिम्हा राव ने गांधी परिवार को दरकिनार करने की कोशिश की थी

कांग्रेस सचिव का दावा, नरसिम्हा राव ने गांधी परिवार को दरकिनार करने की कोशिश की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर अपने ही नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को नजरअंदाज करने का आरोप लगाये जाने के एक बाद पार्टी सचिव जी चिन्ना रेड्डी ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिवंगत नेता ने अपने कार्यकाल के दौरान नेहरू-गांधी परिवार को दरकिनार करने की कोशिश की थी।

अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के मंत्री रहे रेड्डी ने राव के प्रधानमंत्री रहते हुए दिसंबर, 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर उन्हें जिम्मेदार ठहराने का भी प्रयास किया और कहा कि इसी कारण मुस्लिम समुदाय के लोग पार्टी से दूर हो गये।

उन्होंने यहां कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘पी वी नरसिम्हा राव जी को जिन गांधी परिवार, सोनिया गांधी जी और कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री बनाने में मदद की उन्होंने उन्हें ही राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की थी।

उन्होंने गांधी परिवार को दरकिनार करने का प्रयास किया क्योंकि उन्हें डर था कि शायद वह दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन सकें।’’ 

Web Title: Chinna reddy says Narsimha rao was trying to ignore Gandhi Family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे