लाइव न्यूज़ :

यूक्रेन संकट: शी जिनपिंग ने अभी तक राष्ट्रपति जेलेंस्की से नहीं की बात, पुतिन सहित आठ राष्ट्राध्यक्षों से कर चुके हैं चर्चा

By विशाल कुमार | Updated: March 24, 2022 15:05 IST

संयुक्त राष्ट्र के कई प्रस्तावों से भारत और चीन दोनों ही अनुपस्थित रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दोनों ही देशों के नेताओं से सीधे बातचीत कर रहे हैं और बातचीत से समाधान निकालने की अपील कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशी जिनपिंग रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित आठ राष्ट्राध्यक्षों से बात कर चुके हैं।अपनी बातचीत में जिनपिंग ने युद्ध और प्रतिबंधों की जगह बातचीत पर जोर दिया।लेकिन उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से अभी तक कोई बात नहीं की है।

कीव: बीते 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित आठ राष्ट्राध्यक्षों से बात कर चुके हैं लेकिन उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से अभी तक कोई बात नहीं की है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन सहित आठ राष्ट्राध्यक्षों के साथ अपनी बातचीत में जिनपिंग ने युद्ध और प्रतिबंधों की जगह बातचीत पर जोर दिया।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता ने रूस को वार्ता की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, वार्ता को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस और जर्मनी के साथ काम करने की पेशकश की और राष्ट्रपति जो बिडेन से कहा कि चीन शांति के लिए खड़ा है।

बुधवार को यह पूछे जाने पर कि शी ने जेलेंस्की के साथ बात क्यों नहीं की, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक नियमित समाचार ब्रीफिंग में कहा कि चीन ने यूक्रेन मुद्दे पर बेहद सहज तरीके से संचार किया।

वांग ने कहा कि चीन सुरक्षा की अवधारणा को कायम रखने के लिए सभी पक्षों का समर्थन करता है।

जेलेंस्की के सहयोगी एंड्री यरमक ने मंगलवार को शी के साथ बहुत जल्द बातचीत करने की इच्छा जताई।

बीते 4 फरवरी को जिनपिंग ने पुतिन के साथ अपने सहयोग को अीमित बताया था जबकि कम से कम 17 देश जेलेंस्की से न सिर्फ बात कर चुके हैं बल्कि रूस के खिलाफ प्रतिबंध भी लगा चुके हैं।

जेलेंस्की ने पिछले एक महीने में कम से कम 10 संसद को संबोधित किया है और हाल ही में उन्होंने बुधवार को जापानी संसद को संबोधित किया।

हमले के बाद पुतिन से अपनी बातचीत में शी ने रूस के हमले की निंदा नहीं की थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय अदालत द्वारा रूस को हमला रोकने के आदेश के खिलाफ चीन ने मतदान किया था।

आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में रूस द्वारा यूक्रेन में मानवीय सहायता के लिए लाए गए एक प्रस्ताव का चीन ने समर्थन किया जबकि भारत सहित 13 देश उससे अनुपस्थित रहे थे जिसमें हमले की निंदा नहीं की गई है।

इससे पहले भी संयुक्त राष्ट्र के कई प्रस्तावों से भारत और चीन दोनों ही अनुपस्थित रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दोनों ही देशों के नेताओं से सीधे बातचीत कर रहे हैं और बातचीत से समाधान निकालने की अपील कर रहे हैं।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादचीनशी जिनपिंगयूक्रेनवोलोदिमीर जेलेंस्कीरूसव्लादिमीर पुतिन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत