कुपवाड़ाः आईईडी बरामद, आतंकी साजिश नाकाम, हाइवे पर घंटों वाहनों की आवाजाही बंद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 7, 2020 14:02 IST2020-09-07T14:02:14+5:302020-09-07T14:02:14+5:30

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने यह आइईडी सोपोर-कुपवाड़ा के बीच एक पुल के नीचे लगाई हुई थी। सीआरपीएफ और सेना की रोड ओपनिंग पार्टी जब वहां से गुजरी तो उन्हें इस आइईडी के बारे में पता चला।

Chinar Corps Indian Army IED detected by CRPF in a culvert near Nutnussa Kupwara Bomb Disposal squad | कुपवाड़ाः आईईडी बरामद, आतंकी साजिश नाकाम, हाइवे पर घंटों वाहनों की आवाजाही बंद

इससे यह साफ होता है कि आतंकवादियों ने सैन्य काफिले को नुकसान पहुंचाने के लिए ही यह आइईडी बिछाई थी। 

Highlightsहाइवे पर वाहनों की आवाजाही को तुरंत बंद कर सुरक्षाबलों ने तुरंत बम निष्क्रिय दस्ते को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दस्ते ने सुरक्षित ढंग से आइईडी को पुल के नीचे से हटाया और दूर ले जाकर उसे निष्क्रिय बना दिया। सोपोर-कुपवाड़ा रोड मार्ग पर जिस पुल के नीचे यह आइईडी लगाई गई थी यहां से अकसर सैन्य वाहन गुजरते हैं।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने सैन्य काफिले को निशाना बनाने के लिए जिला कुपवाड़ा में बिछाई गई आइईडी को नाकाम बना दिया। सेना के बम निष्क्रिय दस्ते न सुरक्षित ढंग से आइईडी को नाकाम बना दिया।

इस दौरान सोपोर-कुपवाड़ा हाइवे पर घंटों वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने यह आइईडी सोपोर-कुपवाड़ा के बीच एक पुल के नीचे लगाई हुई थी। सीआरपीएफ और सेना की रोड ओपनिंग पार्टी जब वहां से गुजरी तो उन्हें इस आइईडी के बारे में पता चला।

हाइवे पर वाहनों की आवाजाही को तुरंत बंद कर सुरक्षाबलों ने तुरंत बम निष्क्रिय दस्ते को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दस्ते ने सुरक्षित ढंग से आइईडी को पुल के नीचे से हटाया और दूर ले जाकर उसे निष्क्रिय बना दिया।

एसएसपी कुपवाड़ा ने बताया कि सोपोर-कुपवाड़ा रोड मार्ग पर जिस पुल के नीचे यह आइईडी लगाई गई थी यहां से अकसर सैन्य वाहन गुजरते हैं। इससे यह साफ होता है कि आतंकवादियों ने सैन्य काफिले को नुकसान पहुंचाने के लिए ही यह आइईडी बिछाई थी। 

Web Title: Chinar Corps Indian Army IED detected by CRPF in a culvert near Nutnussa Kupwara Bomb Disposal squad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे