चीन ने ब्रह्मपुत्र में जल की मात्रा, उसके प्रवाह से जुड़े आंकड़े भारत के साथ साझा करना किया शुरू

By भाषा | Updated: May 16, 2020 05:40 IST2020-05-16T05:40:36+5:302020-05-16T05:40:36+5:30

ब्रह्मपुत्र नदी को चीन में यारलुंग जांगबो के नाम से जाना जाता है। अधिकारी ने बताया कि सतलुज नदी के संबंध में चीन त्साडा केन्द्र से प्राप्त आंकड़े साझा करेगा। इस नदी को चीन में लांगकेन जांगबो के नाम से जाना जाता है।

China started sharing data with India on the amount of water & its flow in the Brahmaputra | चीन ने ब्रह्मपुत्र में जल की मात्रा, उसके प्रवाह से जुड़े आंकड़े भारत के साथ साझा करना किया शुरू

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsचीन ने शुक्रवार से ब्रह्मपुत्र नदी में जल की मात्रा और उसके प्रवाह से जुड़े आंकड़े भारत के साथ साझा करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हर साल बरसात के मौसम में चीन नदी में जल की मात्रा और उसके प्रवाह से जुड़े आंकड़े साझा करता है और भारत इसके माध्यम से पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ की आशंका आदि का अनुमान लगाता है।

चीन ने शुक्रवार से ब्रह्मपुत्र नदी में जल की मात्रा और उसके प्रवाह से जुड़े आंकड़े भारत के साथ साझा करना शुरू कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हर साल बरसात के मौसम में चीन नदी में जल की मात्रा और उसके प्रवाह से जुड़े आंकड़े साझा करता है और भारत इसके माध्यम से पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ की आशंका आदि का अनुमान लगाता है।

जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र की मुख्यधारा में स्थित तीन हाड्रोलॉजिकल केन्द्रों नुगेशा, यांगकुन और नुक्सिया से प्राप्त आंकड़े साझा करेगा।

ब्रह्मपुत्र नदी को चीन में यारलुंग जांगबो के नाम से जाना जाता है। अधिकारी ने बताया कि सतलुज नदी के संबंध में चीन त्साडा केन्द्र से प्राप्त आंकड़े साझा करेगा। इस नदी को चीन में लांगकेन जांगबो के नाम से जाना जाता है।

Web Title: China started sharing data with India on the amount of water & its flow in the Brahmaputra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे