लद्दाख में चीन की नई चाल, कड़ाके की ठंड के बीच LAC पर बड़ी संख्या में तैनात किए 'रोबोट सिपाही'

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 30, 2021 12:37 IST2021-12-30T12:37:24+5:302021-12-30T12:37:24+5:30

चीन के द्वारा एलएसी पर अब रोबोट सैनिकों की तैनाती की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार कड़ाके की ठंड के बीच अपने सैनिकों को मुश्किलों से बचाने के लिए चीन ने यह तरीका अपनाया है।

China new move in Ladakh robot soldiers deployed on LAC amid severe cold | लद्दाख में चीन की नई चाल, कड़ाके की ठंड के बीच LAC पर बड़ी संख्या में तैनात किए 'रोबोट सिपाही'

एलएसी पर चीन ने तैनात किए 'रोबोट सैनिक'

Highlightsचीन की ओर से एलएसी पर बड़ी संख्या में रोबोट सैनिक तैनाक किए जाने की खबर है।भयानक सर्दी से चीनी सैनिकों की बढ़ी मुश्किल के बाद चीन ने निकाला यह तरीका।आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस से भरपूर हैं चीन के ये रोबोट, मशीन गन से लैस किया गया है इन्हें।

जम्मू: लद्दाख के मोर्चे से चिंताजनाक खबर है। भयानक सर्दी की परिस्थितियों का तोड़ निकालते हुए चीन ने अब एलएसी पर बड़ी संख्या में अपने रोबोट सैनिक तैनात करने शुरू कर दिए हैं। नतीजतन अब लद्दाख के मोर्चे पर चीन से उलझने की परिस्थितियों में भारतीय जवानों को इन रोबोट सैनिकों से मुकाबला करना होगा जो आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस से भरपूर हैं।

डेली मेल की एक खबर के मुताबिक चीनी सेना ने इन रोबोट को मशीन गनों से लैस कर भारत से सटी एलएसी पर दर्जनों के हिसाब से तैनात किया है। बताया जाता है कि इन रोबोट सैनिकों को तैनात करने की जरूरत चीनी सेना को उस समय महसूस हुई जब भयानक सर्दी और मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बीच लाल सेना को अपने जवानों के मनोबल को बनाए रखने में दिक्कत आई।

चार से पांच तरह के रोबोट चीन ने किए तैनात

बताया जाता है कि चीनी सेना ने करीब 4 से 5 प्रकार के रोबोट सैनिकों को एलएसी पर तैनात किया है। इनमें शार्प क्लास, म्यूल 200, वीपी 22 आर्म्ड कैरियर, 150-लिनक्स नाम के रोबोट, रोबट व्हीकल शामिल हैं। ये सटीक निशाना लगाने और सभी प्रकार के हमलों से अपने आपको बचाने में सक्षम हैं।

इसके अतिरिक्त चीनी सेना ने अब लद्दाख सेक्टर में बड़ी संख्या में ड्रोनों की तैनाती कर माहौल को पूरी तरह से इलेक्ट्रानिक वारफेयर का बना दिया है। दरअसल पिछले डेढ़ साल से लद्दाख की चोटियों पर जमे हुए चीनी सैनिक सर्दी को बर्दाशत नहीं कर पा रहे हैं।

हालांकि मात्र 24 घंटों की ड्यूटी के उपरांत उनको बदला जा रहा है पर चीनी सेना के लिए यह तैनाती परेशानी का सबब बन चुकी है। इससे निपटने को उसने अब सैनिक रोबोटों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

Web Title: China new move in Ladakh robot soldiers deployed on LAC amid severe cold

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे