बिजली बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के बच्चे नहीं दे पाएंगे पेपर: हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2020 14:02 IST2020-01-04T14:02:28+5:302020-01-04T14:02:28+5:30
हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला ने एक बेहद विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा,"इस बात की संभावना हो सकती है कि बिजली बिल डिफॉल्टरों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा देने की अनुमति न हो।"

बिजली बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के बच्चे नहीं दे पाएंगे पेपर: हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला
हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला ने एक बेहद विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा,"इस बात की संभावना हो सकती है कि बिजली बिल डिफॉल्टरों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा देने की अनुमति न हो।"
Haryana Minister Ranjit Chautala: All I said was there might be the possibility that children of defaulters may not be allowed to give competitive exams. I said that in order to encourage the people to pay their electricity money on time 2/2 https://t.co/NjuHGFKId0
— ANI (@ANI) January 4, 2020
इसके आगे मंत्री ने कहा," लोगों को समय पर अपने बिजली के पैसे का भुगतान करने को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा किया जाना चाहिए।"
इसके साथ ही बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि 5 जनवरी को हिसार में बिजली पंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हिसार और फतेहाबाद की 30 पंचायतों को बुलाया गया है। रणजीत सिंह ने कहा कि सभी पंचायतों को बिल भरने के लिए जागरूक करेंगे और पंचायत अपने गांव के लोगों को बिल भरने के लिए जागरूक करेगी।