संतानहीन दंपति ने बच्ची का अपहरण किया, दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 16, 2020 17:31 IST2020-11-16T17:31:04+5:302020-11-16T17:31:04+5:30

Childless couple kidnapped girl, two people arrested | संतानहीन दंपति ने बच्ची का अपहरण किया, दो लोग गिरफ्तार

संतानहीन दंपति ने बच्ची का अपहरण किया, दो लोग गिरफ्तार

हैदराबाद, 16 नवंबर संतानहीन दंपति द्वारा कथित रूप से अपहृत की गई तीन साल की एक बच्ची को पुलिस ने 20 घंटे के भीतर बरामद कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दंपति ने 14 नवंबर को एक बस स्टेशन से बच्ची का उस समय अपहरण कर लिया जब उसकी मां अपने रिश्तेदार से बात कर रही थी।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साथी यात्रियों ने उन्हें बताया कि एक दंपति बच्ची को अपने साथ ले गया है।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बच्ची का पता लगाने के लिए सात विशेष टीमों का गठन किया गया।

आरोपी पति-पत्नी पेशे से मजदूर हैं और विवाह के छह साल बाद भी संतानहीन हैं।

पुलिस ने बताया कि 14 नवंबर को बस स्टेशन पर बच्ची को अकेले देख उन्होंने उसे उठाया और रविवार को बस से महबूबनगर जिला चले गए। वहां से दोनों महबूबनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे।

आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने 20 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया और दंपति को गिरफ्तार करने के बाद बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Childless couple kidnapped girl, two people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे