पालतू कुत्ते के साथ अकेले मिले बच्चे को बाल गृह भेजा जाएगा: चाइल्डलाइन
By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:37 IST2020-12-18T17:37:03+5:302020-12-18T17:37:03+5:30

पालतू कुत्ते के साथ अकेले मिले बच्चे को बाल गृह भेजा जाएगा: चाइल्डलाइन
मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 दिसंबर पालतू कुत्ते के साथ अकेले मिले एक लड़के को मेरठ के एक बाल सुरक्षा गृह में भेजा जाएगा। चाइल्डलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चाइल्डलाइन के जिला प्रभारी पूनम शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अंकित को एक बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जिसने लड़के के चिकित्सकीय रिपोर्ट मिलने के बाद उसे मेरठ के बाल गृह में भेजने का निर्देश दिया।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि ऐसा कहा जा रहा है कि अंकित के पिता जेल में बंद हैं और उसकी मां ने उसे छोड़ दिया। पुलिस ने यहां उसे कपड़े मुहैया कराए और विद्यालय में दाखिला दिलवाने की तैयारी में है।
अंकित की उम्र करीब 10 साल के आसपास है और वह फिलहाल कोतवाली पुलिस थाने के खालापार मोहल्ले में एक महिला के साथ रह रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।