शाहजहांपुर, 20 फरवरी उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर कस्बे में शनिवार को बिजली का तार टूट कर गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए।
मिर्जापुर थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि मिर्जापुर कस्बे में रहने वाली पिंकी शर्मा (38) गोबर से उपले बनाकर अपने बच्चों के साथ वापस लौट रही थी तभी कस्बे में विद्युत लाइन का एक तार टूट कर उन पर गिर गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में गौरी शर्मा (06) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां पिंकी और भाई सिद्धांत (02) गंभीर रूप से झुलस गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।