खेत जोतते समय ट्रैक्टर के रोटावेयर में फंस कर बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: December 13, 2021 10:52 IST2021-12-13T10:52:41+5:302021-12-13T10:52:41+5:30

Child dies after getting stuck in rotaware of tractor while plowing the field | खेत जोतते समय ट्रैक्टर के रोटावेयर में फंस कर बच्चे की मौत

खेत जोतते समय ट्रैक्टर के रोटावेयर में फंस कर बच्चे की मौत

बहराइच (उप्र), 13 दिसम्बर जिले के फखरपुर थानांतर्गत बहेलिया गांव में खेत में ट्रैक्टर से खेत जोत रहे किसान के 11 वर्षीय बच्चे की, ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर में फंस कर मौत हो गयी।

ग्रामीणों और पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार को गांव के मूलचंद तिवारी अपने रिश्तेदार के ट्रैक्टर से अपना खेत जोत रहे थे। ट्रैक्टर में रोटावेयर लगा था और यह यंत्र जुताई के लिए महत्वपूर्ण होता है। तभी ट्रैक्टर चालक को प्यास लगी और मूलचंद का बेटा अमरदीप उर्फ प्रिंस (11) उसे पानी पिलाने के लिए रोटावेटर पर चढ़ गया। इसी बीच चालक ने ट्रैक्टर चला दिया।

पुलिस के अनुसार, प्रिंस चलते हुए रोटावेटर में फंसता चला गया। शोर सुनकर चालक ने ट्रैक्टर रोका लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गयी थी ।

पुलिस के अनुसार बच्चे का शरीर रोटावेटर में बुरी तरह फंस गया था जिसे बहुत मुश्किल से निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया और मामला दर्जकर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child dies after getting stuck in rotaware of tractor while plowing the field

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे