कोविड-19 के हालात पर बंगाल के मुख्य सचिव ने राज्यपाल को दी जानकारी

By भाषा | Updated: April 19, 2021 16:06 IST2021-04-19T16:06:58+5:302021-04-19T16:06:58+5:30

Chief Secretary of Bengal briefed the Governor on the situation of Kovid-19 | कोविड-19 के हालात पर बंगाल के मुख्य सचिव ने राज्यपाल को दी जानकारी

कोविड-19 के हालात पर बंगाल के मुख्य सचिव ने राज्यपाल को दी जानकारी

कोलकाता, 19 अप्रैल पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ को राज्य में कोविड-19 संबंधी हालात के बारे में जानकारी दी। बीते कुछ हफ्तों से राज्य में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

बंदोपाध्याय और स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम के साथ बैठक के बाद धनखड़ ने कहा कि ‘‘मानवता के प्रति इस खतरे’’ से निबटने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार को तालमेल के साथ काम करना चाहिए।

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘उनसे कहा गया है कि लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त करने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।’’

बंगाल में रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,419 नए मामले सामने आए तथा कम से कम 28 संक्रमितों की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Secretary of Bengal briefed the Governor on the situation of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे