दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए: आतिशी

By भाषा | Updated: November 23, 2020 17:32 IST2020-11-23T17:32:01+5:302020-11-23T17:32:01+5:30

Chief Ministers of Punjab, Haryana should be held responsible for pollution in Delhi: Atishi | दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए: आतिशी

दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए: आतिशी

नयी दिल्ली, 23 नवम्बर आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक और दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति की अध्यक्ष आतिशी ने सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए नवगठित आयोग से सोमवार को मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण फैलाने के लिए पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदार ठहराने का आग्रह किया।

आतिशी ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि आयोग के साथ दो मुख्य मुद्दे उठाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे कहा है कि वे हरियाणा और पंजाब सरकारों को पूसा संस्थान द्वारा तैयार घोल का जल्द से जल्द इस्तेमाल करने के लिए कहें। पहले कहा जाता था कि पराली जलाये जाने संबंधी मुद्दे का कोई हल नहीं है लेकिन अब एक समाधान आया है इसलिए इसे लागू किया जाना चाहिए।’’

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, के वैज्ञानिकों के अनुसार ‘‘पूसा बायो-डिकम्पोजर’ घोल 15 से 20 दिनों में पराली को गला कर खाद में बदल सकता है इसलिए पराली जलाये जाने से बचा जा सकता है।’’

आतिशी ने कहा कि उन्होंने आयोग को बताया कि सिर्फ निर्देश देना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि हरियाणा और पंजाब की जिम्मेदारी है कि वे पराली जलाना बंद करें और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आयोग ने इस मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Ministers of Punjab, Haryana should be held responsible for pollution in Delhi: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे