मुख्‍यमंत्री योगी गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में गोरखनाथ बूथ के पन्‍ना प्रमुख बने

By भाषा | Updated: October 23, 2021 20:26 IST2021-10-23T20:26:06+5:302021-10-23T20:26:06+5:30

Chief Minister Yogi becomes Panna Pramukh of Gorakhnath booth in Gorakhpur Nagar assembly constituency | मुख्‍यमंत्री योगी गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में गोरखनाथ बूथ के पन्‍ना प्रमुख बने

मुख्‍यमंत्री योगी गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र में गोरखनाथ बूथ के पन्‍ना प्रमुख बने

गोरखपुर, 23 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पन्‍ना प्रमुखों (मतदाता सूची के एक पन्ने का प्रमुख) की तैनाती के क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोरखपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के गोरखनाथ स्थित बूथ संख्या-246 के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पन्‍ना प्रमुख नियुक्त किया है।

भाजपा के गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सिंह ने बताया कि पार्टी 2022 के चुनाव के लिए बूथों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और बूथ स्‍तर से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर के पार्टी पदाधिकारियों को पन्‍ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर नगर विधानसभा के बूथ संख्या-350 के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य शिवप्रताप शुक्‍ला को पन्‍ना प्रमुख बनाया गया है। इसी तरह नगर विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को भी पन्‍ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Yogi becomes Panna Pramukh of Gorakhnath booth in Gorakhpur Nagar assembly constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे